बैकुंठ तिल्दा : आज 16 दिसंबर दिन सोमवार को समीपस्थ ग्राम जलसों में सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजित किया गया।जिसमे जन जन के प्रिय किसान नेता कहे जाने वाले व जिला पंचायत रायपुर के सभापति श्री राजू शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। वही साथ मे किरना परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष व आदित्य विद्या मंदिर बैकुंठ के संचालक पवन कुमार साहू भी उपस्थित रहे।
बता दे कि इस समारोह में, ग्राम जलसों में साहू समाज भवन के नजदीक एक सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। यह ग्राम जलसो के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। जो की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए गए ” स्वच्छ भारत” का घोतक होगा। जिसके तहत ग्रामीण विकास और स्वच्छता को बढ़ावा देने में कारगर साबित होगा ।
अवगत हो की किसान नेता राजू शर्मा जी ने उपस्थित ग्राम जनों व समाज को संबोधित करते हुए कहा कि मै गांव के विकास व उत्थान मे हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहुंगा। यह तो एक छोटा सा प्रयास है। आगे आप लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहूंगा।
दुसरे वक्ता के रूप में पवन कुमार साहू, परिक्षेत्र किरना के अध्यक्ष ने भी लोगों को संबोधन में कहा कि समाज को एकता में रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाज को एक रहते हुए चलना चाहिए और आपसी मतभेदों को भूलकर एक दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए। इस अवसर पर, पवन कुमार साहू ने साहू समाज के इतिहास और संस्कृति के बारे में भी बात की और समाज के लोगों से अपनी जड़ों को मजबूत करने का आह्वान किया।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित गांव जलसो के सरपंच गेंदू वर्मा, सचिव होरी लाल वर्मा , उप सरपंच परमानंद वर्मा, ग्राम प्रमुख उदय राम यादव, पंच अमित वर्मा , मोती ऊर्फ पिंटू साहू, नेत राम साहू , हरि राम साहू, शंकर साहू, मुनीश साहू, बाबूलाल साहू, लोकेश्वर साहू, चैन सिंग साहू , कुमार वर्मा, हरि वर्मा, पंच लता साहू, अनीता साहू, उमा साहू , रेखा साहू, कामनी साहू, लक्ष्मी यादव, सुनीता वर्मा, सभी ने शर्मा जी का अभिवादन एवं धन्यवाद किया।