करेली : साहू तेली राठौर समाज की आराध्य और भगवान श्री कृष्ण की परम भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी के मंदिर विभिन्न प्रदेश के जिला में बने है। ग्राम छीतापार तहसील करेली जिला नरसिंहपुर में बनने वाले माता कर्मा देवी के भव्य मंदिर का भूमिपूजन कार्य अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनोहरलालसाहू जी और स्थानीय विधायक श्री विश्वनाथसिंह पटेल के कर कमलों से हुआ।
इस अवसर पर विधायक जी ने समाज को संबोधित करते हुये यथा संभव सहयोग करने की बात कही ,
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनोहरलालसाहू ने कहा कि साहू समाज की आबादी पूरे देश में 12 % से अधिक है हमें संगठित रहना बहुत जरुरी है।
सभी के सहयोग से बनने वाले
इस मंदिर के निर्मित होने के बाद यहाँ सभी समाज बंधु नियमित रूप बैठक करें और अपनी समस्याओं के समाधान या अन्य विषयों पर विचार विमर्श करें ।
मैं सदैव आपके साथ हूं ।
कार्यक्रम में पेठिया प्रकाशचंदजी , मयंकमनोहर साहू , ईश्वर दास साहू , कैलाससाहू महेश साहू ,भूरे साहू , मोहन साहू , आयुषसाहू ,रमेशसाहू , एवं अनेकों स्वजातीय बंधुओं के अलावा अन्य जाति के लोग भी काफी संख्या में उपस्थित थे।