भटभेरा (सुहेला) : ग्राम भटभेरा के हाई स्कूल में सरस्वती योजना के अंतर्गत सरपंच श्रीमती बेदिनबाई साहू की अध्यक्षता में साइकिल वितरण किया गया जिसमें समिति के अध्यक्ष चैन कुमार जायसवाल प्राचार्य बीएल गुतलहरे बीपी वर्मा साहू सर महेश राम साहू नारायण साहू संतोष चंद्राकर पंच ममता राव मीना साहू ग्रामीण उपस्थित रहे ।