रायपुर : आज लोकसभा के परिणाम घोषित किया गया है। जिसमे छत्तीसगढ़ से बीजेपी को अप्रत्याशित जीत हासिल हुई है। मात्र एक सीट हारने के बाद बाकी सीटें बीजेपी के हाथ में लगा।
बता दे कि छत्तीसगढ़ में अलग अलग आकड़े रूझानों मे दिखाया जा रहा है। पर आज मतग के बाद परिणाम चौकाने वाली रही है। जाने कौन कहा से किस पार्टी से जीत व हार हासिल किया।