रायपुर : आज छत्तीसगढ़ के लिए बडी खुशी की बात है कि देश मे कुल 72 सांसदो ने मंत्रीयो के रूप में शपथ ली है। जिसमे बिलासपुर के नवनिर्वाचित सांसद साहू समाज के तोखन साहू को केन्द्रीय मंत्रीमंडल मे जगा मीला। तोखन साहू ने आज मोदी 3:0 की टीम में केन्द्रीय मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
गौरतलब हो कि आज मोदी जी के 3:0 मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जिसमे छत्तीसगढ़ से किसी ने कल्पना भी नहीं किया था। कि किसको मंत्रीमंडल मे जगह दिया जायेगा। लेकिन आज के इस शपथ ग्रहण समारोह में चौकाने खबर जो की खुशी की बात है। छत्तीसगढ़ को आज मीला जो की बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को केन्द्रीय मंत्री के रूप में शपथ लिये जाने से।
छत्तीसगढ़ से तोखन साहू जी को मोदी केन्द्रीय मंत्री मंडल मे जगह मीलने पर भाजपाइयों मे खुशी की लहर छाई हुई है। वही साहू समाज के द्वारा समाजिक रूप से हर्षोल्लास के साथ खुशियां मनायी जा रही है। यह सफलता छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं व साहू समाज के लोगो के अ़थक प्रयास व सहयोग से संभव हो पाया है।