रायपुर (जयराम धीवर) : बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन छत्तीसगढ़ प्रवास पर आएंगे। नितिन नवीन 3 अगस्त को रायपुर आएंगे। उनके इस दौरे के दौरान निगम मंडलों में नियुक्तियों का ऐलान हो सकता है।
संगठन की बैठक के बाद यह फैसला लिया जाएगा। जिसमें सीएम साय की दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं से चर्चा के दौरान सहमति बनने की खबर है। उद्योग सम्मान समारोह में शामिल होंगे। उद्योग मंत्री – राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल के समीप स्थित वुड केस्टल होटल में शाम 4 बजे शगुन फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ महिला मंच के संयुक्त तत्वावधान में ‘उद्योग श्री सम्मान समारोह एवं प्रदर्शनी आयोजित की गई है। मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री सरोज पांडे करेंगीं। कार्यक्रम की संयोजक शताब्दी सुबोध पांडे, तृप्ति गोविंद राठी व इंदिरा जैन हैं।