भाजपा की वृहद जिला कार्य समिति बैठक संपन्न

Rajendra Sahu
10 Min Read

दुर्ग (जयराम धीवर) : सारे भ्रष्टाचारियों के एक होने के बावजूद प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जी का शपथ लेना एक ऐतिहासिक उपलब्धि – भूपेंद्र सवन्नी। पार्टी के कार्यकर्ता आगामी चुनाव को लेकर तैयार हो जाएं- विजय बघेल। काम के लिए सदैव तत्पर और सक्रिय रहना भाजपा कार्यकर्ताओं की निशानी – राजीव अग्रवाल। नगरीय निकाय चुनाव में एक वार्ड से एक ही कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा, अनुशासनहीनता न हो- जितेन्द्र वर्मा। जनता और सरकार के बीच में पुल का काम करें कार्यकर्ता – डोमन लाल कोर्सेवाडा ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर्णिम कार्यकाल को बरसों याद किया जाएगा – ललित चंद्राकर। नगरीय निकाय चुनाव से पहले कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर सभी तैयारी कर ले – गजेंद्र यादव।

IMG 20240720 WA0014

दुर्ग जिला भाजपा की विस्तृत कार्य समिति बैठक दुर्ग के शिवनाथ नदी के पास स्थित पृथ्वी पैलेस में दुर्ग संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी की विशेष उपस्थिति एवं लोकसभा सांसद विजय बघेल, जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा, ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर, उषा टावरी, रविशंकर सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री जागेश्वर साहू, पूर्व विधायक दयाराम साहू, सावलाराम डहरे, जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, नगर पालिका अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, माया बेलचंदन उपस्थित रहे।

जिला आयोजित कार्यसमिति की बैठक में वरिष्ठ नेताओं द्वारा विधानसभा में लोकसभा चुनाव की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आगामी कार्यक्रमों और चुनाव को लेकर तैयारी और कमर कसने का आह्वान किया।

इस अवसर पर दुर्ग संभाग प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि जब मैंने संभाग प्रभारी के रूप में कार्य करना शुरू किया तो पूरे प्रदेश में सबसे बड़ी चुनौती दुर्ग संभाग में थी क्योंकि कांग्रेस सरकार के आधे से ज्यादा मंत्री दुर्ग संभाग से थे लेकिन पूरे प्रदेश में दुर्ग संभाग ने विधानसभा चुनाव में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। खासकर दुर्ग जिले ने अविश्वसनीय परफॉर्मेंस दिया, कार्यकर्ताओं के बेहतर प्रयास संघर्ष और पार्टी के प्रति निष्ठा के कारण आज हमारे पास एक सुखद परिणाम है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने 6 महीने में आम जनमानस के भरोसे को पूर्ण किया। लोकसभा चुनाव में हमने ऐतिहासिक मतों से जीत प्राप्त की है और इस सब का श्रेय सभी कार्यकर्ताओं को जाता है।

बधाई प्रस्ताव का समर्थन करते हुए लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का लगातार तीसरी बार चुना जाना बहुत बड़ी बात है क्योंकि आज का समय काफी चुनौतीपूर्ण है। श्री मोदी के कार्यकाल में रेलवे, नेशनल हाईवे, समेत आधारभूत संरचना के हुए कार्यों की चर्चा करते हुए सांसद श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस के 67 साल के काम की तुलना में श्री मोदी के 10 वर्षों में दुगुने काम हुए। धारा 370 खत्म हुई। उत्तर पूर्व में अलगाववाद खत्म हुआ। तमिलनाडु में भाजपा ने 18 प्रतिशत मत अर्जित किये और हमारा विश्वास है कि तमिलनाडु में भाजपा सरकार बनाएगी। विजय बघेल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की स्वीकार्यता पूरे देश में है। देश की बाह्य व आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है और विदेशों से भारत विरोधी षड्यंत्र करने वाले अपनी मौत मार रहे हैं। न केवल भारत, अपितु विश्व में आतंकी घटनाएं कम हुई है।

जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल कहा कि प्रदेश में दुर्ग जिला सबसे चुनौतीपूर्ण राजस्व जिला है, जिसमें लगभग 5 मंत्री थे, इन चुनौतियों के बीच दुर्ग जिला के कार्यकर्ता 45 डिग्री का टेंपरेचर के बीच में दुर्ग के पटेल चौक में भी धरना प्रदर्शन कर पार्टी को जीत की ओर ले गए हैं। मुझे फक्र है और खुशी है कि मैं इस जिले का प्रभारी हूं।

भाजपा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश का सबसे हाईप्रोफाइल जिला दुर्ग जहां पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तीन कैबिनेट मंत्री एवं एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त विधायक था उसके बावजूद पार्टी के कार्यकर्ता ने तन मन धन लगाकर पार्टी को सिंचा और विपक्ष में रहते पूर्व की कांग्रेस सरकार की कुनीतियों को उजागर किया और जनता की लड़ाई को रोड में लड़ा, जिसका हमें एक अच्छा परिणाम प्राप्त हुआ। आगामी नगरीय निकाय चुनाव में दुर्ग शहर के 60 वार्डों में केवल 60 भाजपा कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ेंगे, शहर के विकास के लिए यदि हमें गंभीर होना है तो महापौर जीत के साथ-साथ पार्षदों का बहुमत आवश्यक है ऐसे में 60 से अधिक एक भी कार्यकर्ता चुनाव न लड़े, कार्यकर्ता आपस में समन्वय करे एक वार्ड एक ही व्यक्ति जिसको भाजपा तय करें उसके लिए सब काम करें।

पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा ने कहा कि भाजपा की यह विस्तारित कार्यसमिति ऐसे महत्वपूर्ण और विलक्षण समय पर हो रही है जब भाजपा ने चतुर्दिक विकास की ऐतिहासिक गाथा लिखी है। अपने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने सफलता की ऐसी कहानी लिखी है, जिसे दुहराना अन्य दलों के लिए सदियों में संभव नहीं होगा।

भाजपा विधायक एवं जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने कहा कि भाजपा की यह कार्यसमिति विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, भारत के प्रधानमंत्री पद पर लगातार तीसरी बार चुने जाने पर नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई देती है। विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के रूप में यह विशेष गौरव का अवसर है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा मात्र दूसरी बार हो रहा है जब किसी प्रधानमंत्री को तीसरी बार जनादेश मिला है। देश में लोकतंत्र स्थापित होने के बाद के प्रारंभिक दौर में जब प्रतिपक्ष की कोई बड़ी चुनौती नहीं थी और देश तब की सत्ताधारी पार्टी के आभामंडल में था, वैसे में तब के प्रधानमंत्री के लिए तीसरी बार भी चुनकर आ जाना कोई उल्लेखनीय बात नहीं थी, लेकिन वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में तीसरी बार चुन कर आना जनता से अत्यधिक जुड़ाव, लोक कल्याण के कार्य में सतत रत रहने से ही संभव है। यह उपलब्धि असाधारण है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने अपनी अचंभित करने वाली कर्मठता से प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर भाजपा परिवार को गर्व है।

विधायक गजेंद्र यादव ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा कि वर्तमान में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता पार्षद एवं पंच सरपंच का चुनाव लड़ने और जीतने के पश्चात बड़े पद पर सुशोभित है। आगामी दिनों वाले नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आप सभी अपनी तैयारी प्रारंभ करते हैं क्योंकि हम सबका एक ही सपना होना चाहिए और एक ही लक्ष्य होना चाहिए की पंच सरपंच से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा और भगवा हो।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये ने संपन्न हुए लोकसभा चुनाव कि आंकड़ों पर विधानसभा वार्ड मंडलवार विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं उत्साहित करते हुए कहा कि आज आप लोगों के संघर्ष की परिणिति है कि भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ता हुआ है। दुर्ग जिला और छत्तीसगढ़ प्रदेश में यदि भाजपा का ग्राफ इसी प्रकार से बना रहा तो आगामी 2047 में भाजपा ने जो नए भारत को गढ़ने का संकल्प लिया है उसे पूरा करना बहुत सरल होगा।

नगर पालिका अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार ने दिवंगत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं उनके परिजनों की जानकारी देते हुए सभागार में उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा 2 मिनट श्रद्धांजलि अर्पित करवाई। कार्य समिति बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष अरविंदर खुराना ने किया।

ज्ञात हो कि इस  आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, पाध्ये, विनायक नातू, दिलीप साहू, अलका बाघमार, कांतिलाल जैन अरविंदर खुराना मंत्री आशीष निंमजे, रोहित साहू, अमिता बंजारे, पवन शर्मा, मनोज मिश्रा, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी मनोज सोनी, सह कार्यालय प्रभारी अनूप सोनी, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, सोशल मीडिया प्रभारी नारायण दत्त तिवारी, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय तिवारी, शिव चंद्राकर, चतुर्भुज राठी, डॉ राहुल गुलाटी, संतोष सोनी, मंडल भाजपा अध्यक्ष लालेश्वर साहू, खेमलाल साहू, लोकमनी चंद्राकर, विजय ताम्रकार, मदन वडई, डॉ सुनील साहू, जितेंद्र यादव, फते वर्मा, गिरेश साहू, कृष्णा पटेल, महामंत्री रीता मेश्राम, श्याम शर्मा, कैलाश यादव, सोनू राजपूत, शिव निषाद, दिव्या कलिहारी, जीत हेमचंद यादव, विनायक ताम्रकार, साजन जोसेफ, अनूप गटागट, हिमा साहू, काशीराम कोसरे,चैनसुख भट्टड सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *