केदुवां सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) : आज भाजपा मंडल केदुवां के भाजपाइयों के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमे विशेष रूप मिडिया प्रभारी सुरोतीलाल लकड़ा, मंडल मंत्री हेतकुमार चौहान, मंडल उपाध्यक्ष मुरलीधर पटेल, जनपद सदस्य कुसुम सिदार, शिवलाल लकड़ा, गौरीशंकर पटेल, झलकेश चन्द्रवंशी, मिथिलेश सिदार, कुमार दास मानिकपुरी, रमेश राठिया, मोहित राम सिदार को मंडल अध्यक्ष संजय डडसेना जी ने भाजपा का सक्रिय सदस्यता बनाया।
बता दे कि सुरोतीलाल लकड़ा बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता व जिम्मेदाराना काम पर लगने वालो मे से एक है। वह बीजेपी व नेताओं के लिए समर्पित रहने वालो मे से है। यही कारण है क्षेत्र मे भाजपा की संगठन मजबूत होती ज रही है।