सरायपाली – सरायपाली विधानसभा के भाजपा मंडल केदुवां के मीडिया प्रभारी सुरोतीलाल लकड़ा जी ने दावा किया है कि महासमुन्द लोकसभा में भाजपा की जीत सुनिश्चित है । सरायपाली विधानसभा में भाजपा की लहर जोर-शोर पर चल रही है। क्षेत्र में भाजपा का माहौल जबरदस्त देखा जा रहा है। महतारी वंदन योजना को लेकर क्षेत्र की महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं किसानों को धान कि अंतर राशि बोनस भी मिल गया है। जिससे किसान वर्ग के चेहरों पर भी बड़ी खुशहाली दिखाई दे रही है । साथ ही भाजपा की एक बड़ी लहर बनाए हुए हैं ।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी की क्षेत्र में लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं। जो भाजपा के पक्ष में एक बड़ी बढ़त दिलाएगी । महासमुन्द लोकसभा में भाजपा भारी मतों से भाजपा की विजयी प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी जी की जीत सुनिश्चित है। जिसे लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव में सघन अभियान चला रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों के घर-घर जाकर मोदी की गारंटी एवं भाजपा के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । भाजपा मंडल केदुवां के मीडिया प्रभारी सुरोतीलाल लकड़ा जी बताते हैं कि जिस प्रकार से भाजपा के लोकसभा में जीत को लेकर प्रचार-प्रसार भाजपा तेज गति से कर रही है जिससे सरायपाली विधानसभा से भाजपा को बड़ी बढ़त मिलने वाली है!