प्रथम सामूहिक आदर्श विवाह 15 मई 1975 की संक्षिप्त सारगर्भित जानकारी

Rajendra Sahu
4 Min Read

बागबाहरा : परिकल्पना : सूरमाल साहू समाज बागबाहरा क्षेत्र
तिथि : 15 मई 1975,
स्थान ग्राम मुनगासेर -बागबाहरा से 12/15 km
मुख्य पदाधिकारी जिनके कार्यकाल में सम्पन्न हुआ।
अध्यक्ष-स्व.आशा राम साहू जी देवरी,
सचिव(मंत्री)- स्व.नाथू राम साहू जी लालपुर ( मुख्य कर्णधार-परिकल्पना को साकार करने वाले),
स्व. जैतराम साव जी लालपुर(उपाध्यक्ष),
स्व.कृष्णा साहू जी मुनगासेर ( जिन्होंने अपने गाँव मे इसे करने प्रस्ताव रखा ,मुख्य कर्णधार),
स्व.देवनारायण साहू जी कसेकेरा,
स्व.भेउ राम साहू जी बकमा,
स्व.रामू राम साहू जी बाघा मुड़ा,
स्व.लोपचन्द साहू जी करहीडीही,
स्व.सहदेव साहू जी साल्हेभांठा,
स्व.बेनीराम साहू जी सोनामुँदी,
स्व.मनिहार साहू जी गाँजर,
श्री लक्ष्मीनाथ साहू बटोरा,
श्री सालिकराम साहू बटोरा,
श्री तुला राम साहू बिहार,
स्व.जइत राम गुरुजी कीर्तनकार मुनगासेर ( जिनके घर से बेटी विदाई रस्म),
श्री कँवल साहू,सुंदर साहू,पूरन साहू मुनगासेर ( गाँव मे व्यवस्था ),
स्व.मेहतर राम साहू खोपली,
स्व.बाबू लाल साहू जी सम्हर,
श्री कपूर चंद साहू जी कसेकेरा(युवा कार्यकर्ता)
एवम समस्त पदाधिकारीगण सुरमाल परिक्षेत्र ।
स्व.जीवन लाल साव जी
( सभी कार्यकर्ताओं को सदैव प्रोत्साहित किये व इस परिकल्पना को साकार करने वालो को भरपूर सहयोग दिए)
विवाह में भाग लेने वाले जोड़े कुल संख्या 27 जोड़े जिसमे से कुछ नाम जो जानकारी मिली है ,प्रत्यक्षदर्शी व परिवार से जो रहा।

IMG 20240422 WA0001


भूषण गौरी बाई बिराजपाली/लालपुर,
सुमित्रा रेवा राम साहू खोपली/मुनगासेर,
चैती भैरोलाल मोंगरापाली/लालपुर,
डकेश्वरी भोला राम साहू सम्हर मुनगासेर,
उमा नाथूराम साहू खोपली बिराजपाली,
गोदावरी भागवत साहू मुनगासेर चरौदा,
झुनिया बाई साहू खोपली,
समारिन नोहरलाल साहू बाघामुड़ा,
मोमिन अमरनाथ पंचमपुर लालपुर,
( बाकी जोड़ों की जानकारी नही है ,जिन्हें स्मरण हो अवगत कराइयेगा)।
मुख्य मार्गदर्शक :स्व.ज्वाला प्रसाद शर्मा जी महासमुंद (गायत्री मिशन )
विवाह मंत्रोच्चारण जीनके द्वारा किया गया ।वह पं. नरेंद्र दुबे जी बागबाहरा (गायत्री परिवार) रहा है।

IMG 20240411 WA0042 25

मुख्य सहयोगी विवाह संपन्न कराने में जीनका सहयोग रहा।
श्री भेउ रामजी,लक्ष्मी नाथ जी,सालिक राम जी,कपूर चंद जी इत्यादि….(सभी कार्यकर्ता गायत्री परिवार
विवाह स्थल में संख्या लगभग 30 हजार के आसपास का रहा।

भोजनालय व्व्यवस्था जीनका रहा।
सुरमाल परिक्षेत्र पदाधिकारीगण
ग्राम समाज मुनगासेर
समस्त ग्रामवासी मुनगासेर ,हर घर मे मेहमान , मेला सा माहौल , पूरा गाँव सम्मिलित ,जातीय बंधन से परे सबका साथ रहा।
स्व.परस चंद्राकर बोड़रीदादर द्वारा तत्काल अन्य सहयोगियों के माध्यम से महुवा ,परसा के पत्तो से दोना-पत्तल बनाकर उपलब्ध कराया गया
मिट्टी से बने गिलास से पानी पिलाया गया।

इस कार्यक्रम में जो प्रमुख विषय रहे।
यह विवाह लोक परंपरा सामाजिक रीती-नीति से अलग होने के कारण ,पहले कुछ पदाधिकारियो में ही सहमति-असहमति थी ,सामाजिक जनों में उत्साह नही था ,जोड़े नही मिल रहे थे , इसलिए स्वयं परिकल्पना करने वाले स्व नाथूराम जी ,कृष्णा साहू जी और कुछ लोग अपने घर के बच्चों का कराने निर्णय लिए तब जाकर दूसरे भी सहमत हुए।अर्थात वे लोग केवल भाषण बाजी न कर अपने बच्चो का विवाह सामूहिक आदर्श विवाह में कराए ।

विवाह में सभी नेग विधि विधान से छत्तीसगढ़िया तरीके से सम्पन्न हुआ ,बेटी विदाई में उपस्थित जनसैलाब भी नम आँखों से उन्हें विदाई दिए,धन्य है वे जोड़े व परिवार जिन्हें हजारों लोगों ने आशीर्वाद प्रदान किया।
उसके बाद सिलसिला चल पड़ा सामूहिक आदर्श विवाह का जिसकी जानकारी आगे क्रमश
बनाये रखने मे हम सब सहयोग प्रदान करे ।
यह निवेदन धनराज साहू ,खोपली बागबाहरा ने किया है।

यह जानकारी प्रदान करने में जीनका सहयोग रहा है। उन्मे
स्व मेहतर राम साहू जी के संस्मरण आलेख से
श्री सालिक राम जी,लक्ष्मीनाथ जी,श्री तुला राम जी, श्री गंगू दादा,श्री कपूर चंद जी ,स्व जैतराम साहू जी,स्व कृष्णा साहू जी , श्री रेवा राम साहू जी आदि का रहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *