प्रसिद्ध जोगी कुआँ धाम बैकुंठ में 268 जयंती रंगारंग कार्यक्रम भोग-भंडारे के साथ मना

Rajendra Sahu
3 Min Read

बैकुंठ (तिल्दा नेवरा) : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के समीपस्थ ग्राम पंचायत कुंदरू बैकुंठ के पावन धरा पर प्राचीन मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हर्षोल्लास व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ परम पुज्य संतबाबा गुरु घासीदास जी की 268 वी जयंती का आयोजन “धर्मगुरु बालकदास सतनाम सेवा समिति ” जोगी कुआँ धाम मे मनाया गया।

IMG 20241226 WA0011 1

बता दे कि इसमें आस पास के जनप्रतिनिधि गण अतिथि के रूप मौजूद रहें । जिसमे विशेषज्ञ रूप से उपस्थित किसान नेता कहे जाने वाले श्री राजू शर्मा जी जिला पंचायत सभापति,तिल्दा विकासखंड के अंतर्गत गांव गांव घर घर अलख जगाने वाले, बच्चे बुढे, अमिर गरीब सभी जाती धर्मो के सुख दुख के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले सुप्रसिद्ध महेन्द्र साहू समाजसेवी, श्री दिलीप यदु जी, कुंदरू सरपंच श्री मती गैन्दी बाई वर्मा, समाजसेवी, श्री मुन्ना लाल गुप्ता उपसरपंच टंडवा, पूर्व सरपंच फूलकेशरी सोनवानी, समिति के संरक्षक के आर सोनवानी, बिसराम कुर्रे, गजरतन गायकवाड राजमहंत, अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क के CSR अधिकारी श्रीमती सोनाली गावारगुरु, सुरक्षा अधिकारी ओमकार मिश्रा, राजन यादव, सीटू वर्मा, सोहन वर्मा सरपंच बहेसर आदि रहे।

IMG 20241226 WA0015

ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में अतिथियों ने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा जी के रास्ते पर सभी समाज कों चलने के लिये अपील किये।

IMG 20241226 WA0005

कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश गायकवाड़ (अधिवक्ता,समाजसेवी, लोकगायक ) ने किया, समिति के संयोजक शिवकुमार टंडन के निर्देशन में खीर, पूड़ी, रसगुल्ला, जलेबी, भोजन आदि का व्यवस्था रखा गया था, सभी अतिथियों कों फूलमाला, पुष्प गुच्छ, साल व गमछा से सम्मानित किये, पंथी पार्टी नकटी के द्वारा पालो चढ़ाया गया, श्री यशवंत सतनामी जी का सतनाम भजन का प्रोग्राम में लोग सुन कर मंत्र मुग्ध हो गये, बालिका पंथी पार्टी बहेसर ने बहुत अच्छी नृत्य प्रस्तुत किये श्री चरण दास चेलक जी के निर्देशन, विशेष सहयोग किये मनोज गायकवाड़, रामसहाय बंजारे, भगवती भारती, ताराचंद बंजारे, तुलसी लहरे, इन्द्राणी टंडन, मनोज सोनवानी, भरत टंडन, देवेंद्र बघेल, हरीश मनहरे, देवेन्द्र पुरानडे, प्रियंका गायकवाड़, पुष्पा सोनवानी, लालाराम गेंद्रे, गेंदराम मनहर, मुन्ना बर्मन, समाज के व आस पास बुजुर्ग व महिला पुरुष मौजूद रहें

IMG 20241226 WA0012 1
IMG 20241226 WA0009
IMG 20241226 WA0026
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *