तिल्दा नेवरा :- अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेशध्यक्ष गुरू सौरभ साहेब का सर्वप्रथम तिगड्डा चौक नवागांव खरोरा मे फुल माला से स्वागत किया तिगड्डा चौक से डी जे के साथ भव्य शोभायात्रा का जन सैलाब निकाला गया । धर्मगुरु बालदास साहेब गुरू सौरभ साहेब जोडा़ जैतखाम मे आरती किया गया।
बता दें कि मंच मे छतीसगढ से आये सभी कलाकार अपने अपने साँस्कृतिक कार्यक्रम दिखाया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के पद्म भूषण से सम्मानित दीदी उषा बारले , चंदन बाँधे , मनोज आडिल , शशि सतनामी , मिलन रंगीला , द्वारिका बर्मन ,राजू मारकंडे, सभी कलाकार थे , सभी कलाकार को गुरू सौरभ साहेब के द्वारा सभी कलाकारो को शिल्ड देकर सम्मानित किया , वही मंच मे गुरू सौरभ साहेब व ब्लाक अध्यक्ष पप्पू पुरेना सतनामी दोनो का केक काट कर गुरू प्रसादी वितरण किया , शाम को गुरू मंच मे समस्त मानव समाज को धर्मगुरु बालदास साहेब के द्वारा सभी मानव समाज को आशीँवचन दिया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित श्री योगेश अग्रवाल , श्री नवीन अग्रवाल , श्री अंजय शुक्ला , श्री राजू शर्मा सभापति , पप्पू पुरैना सतनामी , कमल सतनामी ,प्रकाश सतनामी ,राजेन्द्र सतनामी , करमचंन्द सतनामी ,सतनाम सेना सभी पदाअधिकारी सदस्य सभी उपस्थित थे ।