तिल्दा : चंद्रकला वर्मा को विधायक व मंत्री टंकराम की अनुशंसा पर द्वारा शासकीय महाविद्यालय सत्य नारायण अग्रवाल कोहका कालेज की जन भागीदारी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है चंद्रकला वर्मा वर्तमान में नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा के वार्ड नंबर 5 की पार्षद है अंग्रेजी, हिंदी साहित्य एवम अर्थशास्त्र में एम ए है और बीएड की शिक्षा प्राप्त की है वही चंद्रकला वर्मा इसी कालेज में पढ़ी और बीएड करने के बाद यही बच्चो को पढ़ाने का कार्य भी किया है चंद्रकला वर्मा ने कहा मंत्री टंक राम वर्मा एवम प्रभारी मंत्री भैया केदार कश्यप व अनिल अग्रवाल भाजपा जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण का आभार जो इस दायित्व के काबिल समझकर मुझे कार्य सौपा है हम सभी महाविद्याल परिवार विकास के कार्यों को आगे बढ़ते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था पर जोर दिया जाएगा।
बता दे कि इस मनोनयन पर भाजपा जिला उपाध्यक राम पंजवानी, नरेंद्र शर्मा,ईश्वर यदु , भागबली साहू,सौरभ जैन ,मनोज निषाद, विजय ठाकुर, सुरेश लखवानी, प्रेम कोसले, अमरजीत पासवान, गौरव अग्रवाल, देव अग्रवाल, केयर भूषण शर्मा, टेकराम यादव, सतीश निषाद, यशवंत सेन, शुभम पांडे, एवं अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया और महाविद्यालय को विकास को गति हेतु शुभाकामनाए दी।
गौरतलब हो कि सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका में जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत – ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें छात्रों को जनजातीय समाज के जीवन मूल्यों , भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में इनका स्वर्णिम योगदान, इनकी विशिष्ट संस्कृति के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरोत्तम ध्रुव रहे। मुख्य वक्ता श्री दीपक शर्मा रहे।मुख्य वक्ता ने जनजातीय आंदोलन एवं जनजातीय नायकों के संबंध में शोध की अनिवार्यता पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेशधर दीवान ने की । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती चंद्रकला वर्मा रही । कार्यक्रम के अंत में जनजातीय समाज एवं संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं जनजातीय गौरव कार्यक्रम अंतर्गत कराए गए प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार वितरण किया गया ।