तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्रामो मे लगातार हिन्दू धर्म के आस्था पर प्रहार करने का निरंतर प्रयास अज्ञात सामाजिक तत्वो के द्वारा किया जा रहा है। जिसको लेकर आज 20 जून दिन गुरुवार को तिल्दा नेवरा खड के छत्तीसगढीया क्रांति सेना के युवाओं द्वारा क्षेत्र के ग्रामो मे देवताओं के प्रतिमाओं को खंडित करने का मामला देखा जा रहा है। जिसके लिए अज्ञात सामाजिक तत्वो का पतासाजी कर उनके उपर कार्रवाई करने को लेकर तिल्दानेवरा पुलिस व तिल्दा नेवरा एस डी एम को सौंपा ज्ञापन।
बता दे कि छत्तीसगढ़ मे इस तरह की बहुत से मामला है। जो कि हिन्दू धर्म के आस्था व विश्वास को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। वही इस कुटील व विच्छीप्तपूर्ण कार्य से जो की किसी अज्ञात, सरफिरा, पागलपन के शिकार व्यक्तियों के जैसा किया गया काम लगता है। जिससे आहत हो कर समाजो मे अलगाव व विवाद की संभावना बढने लगती है।
इस प्रप्रका से पुलिस को इस पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। वही जहां तक ग्राम पंचायतों की अयसी घटना की बात है। तो इस पर पुलिस से ज्यादा पंचायत व ग्रामीण की महती भूमिका होनी चाहिए। तभी इस तरह के कृत्य को रोका जा सकता है। न की आरोप प्रत्यारोपो से।
देवताओं के मूर्ति खंडन मामले की जांच व इस कार्यो को रोकनेकी मांगो को लेकर ज्ञापन सौपने के अवसर पर छत्तीसगढीया क्रांति सेना के तिल्दा-नेवरा खड के पदाधिकारियों मे महेश कुमार साहू, प्रदीप कुमार साहू, अविनाश साहू के साथ बहुत से कार्यकर्ताओं की उपस्थिति व सहयोग रही।