छत्तीसगढ़: मीडिया सम्मान परिवार छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने 3 जनवरी 2025 की रात 9 बजे से 10 बजे के बीच आयोजित एक वर्चुअल बैठक में बस्तर बीजापुर के दिवंगत प्रशिद्ध पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित कीया गया ।वही उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर प्रार्थना भी किया गया।
बता दे कि इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सभी प्रांतों के सदस्यों ने दिवंगत शहीद मुकेश चंद्राकर जी के योगदान को याद करते हुए। उनकी हत्या की कड़ी निंदा कीया गया। तत्पश्चात अवसर पर सभी के द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । वही इस घटना की भर्त्सना करते हुए। सदस्यों ने कहा कि मुकेश चंद्राकर ने बस्तर क्षेत्र में निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करते हुए। समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करता रहा है ।इतना ही नहीं क्षेत्र में नक्सलियों को सही रास्ता दिखाने व आत्मसमर्पण करने के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की बात बताई गई।
गौरतलब हो कि इस वर्चुअल बैठक के दौरान इस घटना से उद्वेलित होकर। सभी के द्वारा पत्रकार सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई। सभी ने एकमत होकर राज्य सरकार के समक्ष जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं शहीद मुकेश चंद्राकर के पत्नी को परिवार सहायता राशि के रूप 1 करोड़ रुपये की राशि तत्काल प्रदान करने की बात कही गई। वही यह भी अवगत हो की मीडिया सम्मान परिवार (MSP) के सभी सदस्यों ने मुकेश चंद्राकर के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए। कहा कि पत्रकारिता जगत ने एक सच्चे और साहसी पत्रकार को खो दिया है। उसकी कमी पुरे छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को महसूस होगा।