तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध सोमनाथ धाम लखना मे साहू समाज के द्वारा माता कर्मा की भव्य मंदिर बना हुआ है। जिसमे साहू समाज लखना परिक्षेत्र के द्वारा और भी साज श्रृंगार व प्रतिमाओं की स्थापना किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि बीते कल साहू समाज लखना परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने उभरता हुआ युवा नेता, समाजसेवी महेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में साहू समाज लखना परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री सम्माननीय श्री अरूण साव जी से सौजन्य मुलाकात कीया। जीसमे समाज के लोगो ने छत्तीसगढ़ के नये यशस्वी उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव जी को छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा आनावरण हेतु सादर आमंत्रण दिया। जीसे सहज स्वीकार्य करते हुए। मंत्री जी ने सहमति जताई।
ज्ञात हो कि मंत्री जी से सौजन्य मुलाकात कराने के लिए व सभी जाती धर्म के लोगो को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 मे निवासरत लोगो के घरो मे किसी के घर भी लडकी होने पर व किसी के घर निधन होने पर 1101 रूपये सहयोग स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। इन के लिए साहू समाज के लोगो ने महेन्द्र साहू के इन कामो से अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हुए। सभी साहू समाज लखना परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने कोटी कोटी धन्यवाद दिये।अरूण साव को दिये नेवता साहू समाज के लोग छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा आनावरण का तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध सोमनाथ धाम लखना मे साहू समाज के द्वारा माता कर्मा की भव्य मंदिर बना हुआ है। जिसमे साहू समाज लखना परिक्षेत्र के द्वारा और भी साज श्रृंगार व प्रतिमाओं की स्थापना किया जा रहा है। ज्ञात हो कि बीते कल साहू समाज लखना परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने उभरता हुआ युवा नेता, समाजसेवी महेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में साहू समाज लखना परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री सम्माननीय श्री अरूण साव जी से सौजन्य मुलाकात कीया। जीसमे समाज के लोगो ने छत्तीसगढ़ के नये यशस्वी उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव जी को छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा आनावरण हेतु सादर आमंत्रण दिया। जीसे सहज स्वीकार्य करते हुए। मंत्री जी ने सहमति जताई। ज्ञात हो कि मंत्री जी से सौजन्य मुलाकात कराने के लिए व सभी जाती धर्म के लोगो को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 मे निवासरत लोगो के घरो मे किसी के घर भी लडकी होने पर व किसी के घर निधन होने पर 1101 रूपये सहयोग स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। इन के लिए साहू समाज के लोगो ने महेन्द्र साहू के इन कामो से अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हुए। सभी साहू समाज लखना परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने कोटी कोटी धन्यवाद दिये।