छग प्रशिक्षित संघ ने सीएम से अपने मांगो को लेकर मुलाकात किया

Rajendra Sahu
5 Min Read

रायपुर : पशुधन विकास विभाग में कार्य आधारित मानदेय में कार्य करने वाले प्रशिक्षित गोसेवक प्रायवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता और मैत्री संघ के सदस्य ने 21 जुलाई को पाटेश्वर धाम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से सौजन्य मुलाकात कर गौमाता का प्रतीक चिन्ह भेट किया। वही अपने मांगो को पत्र के माध्यम से सौपा। मांग पत्र पर गौर करते हुए। मुख्यमंत्री जी ने के द्वारा विचार करने का आश्वासन दिया गया।

IMG 20240723 WA0008

ज्ञात हो कि इसी क्रम में राजनांदगांव के सांसद श्री संतोष पांडे जी से भी पाटेश्वर धाम में मुलाकात किया गया। वही उनको भी मांगपत्र को दिया गया। उस पर उन्होंने भी कहा कि आप लोग जो गोमाता की सेवा करके पुण्य का काम कर रहे है। सरकार को आपकी मांगो को अवगत कराया जाएगा। इस मुलाकात में पाटेश्वर धाम के मीडिया प्रभारी श्री जयेश ठाकुर जी भी उपस्थित थे ।

IMG 20240723 WA0009

इन सभी कार्यों में पाटेश्वर धाम के प्रमुख और छग गौसेवा आयोग के संरक्षक संत श्री बालक दास जी महाराज की कृपा से संभव हो सका । उसी तारतम्य में महाराज जी ने मुख्यमंत्री को हमारे मांगो के बारे में स्वतः अवगत कराया और शीघ्र ही मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता कराने के लिए आश्वस्त किया ।

IMG 20240723 WA0006

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से विभिन्न जिलों से गौमाता के सेवक प्रतिनिधि आए हुए थे। जिनमे जिला रायपुर से प्रमुख चंद्रशेखर सिंह राजपूत भूषण देवांगन रूपेंद्र साहू, बालोद से किशोर कुमार साहू, मुकेश साहू, धमतरी से तिजेंद्र कुमार साहू, राजनांदगांव से पूनम वर्मा, धर्मेश साहू, ओंकार साहू, मुंगेली से पुष्पकांत शर्मा, धनलाल मिरी, ज्वालाप्रसाद साहू, नारायण यादव, रायगढ़ से यूवराज चौधरी, जांजगीर चांपा से प्रेमलाल दिनकर, शिव कश्यप, बेमेतरा से किशोर पांडे, गोपेश वर्मा इत्यादि। जिला के प्रमुखो की विशेष उपस्थिति दे मुलाकात किया ।

IMG 20240723 WA0007

गौरतलब हो कि यहां संघ के कार्यकर्ता ने बताया कि आज 25 वर्ष हो गया है। हमारी जो जो समस्या है। उस पर अब तक की कोई भी सरकार अभी तक ध्यान नहीं दे पा रहे है। पिछली कांग्रेस के शासन में भी कुछ नहीं हो पाया। पर अब ँस बार की भाजपा के सरकार में हम सभी को बहुत विश्वास है। हम लोगो को कार्याधारित मानदेय मिलता है। वो भी हर माह प्राप्त नही हो पाता है। कई बार सालो लग जाता है। जिससे परिवार को पालन पोषण में दिक्कत आ रहा है। आज छग पशुधन विकास विभाग के प्रायः सभी प्रकार का कार्य करते है। जिनमे कृत्रिम गर्भाधान करके भारतीय नस्ल का बढ़ावा, बधियाकरन टीकाकरण, पशु शिविर मे सहयोग पशु सर्वे संगणना गोठानो में कार्य साथ ही हराचारा और खानपान की जानकारी पशुओं के कान में टैगिंग करना आदि ।

IMG 20240723 WA0005

विडंबना है कि आज इस क्षेत्र में कार्य करने वालो का बीमा भी नही हो पा रहा है। जिससे कई कार्यकर्ता विभाग का कार्य करते हुए मृत भी हो गए है। जिन्हे शासन से या विभाग से कोई भी प्रकार की राहत राशि नही मिलता है। जो बड़ी ही चिंता की बात है । आज गौमाता की सेवा करके कई कार्यकर्ता का उम्र पार हो रहा है। साथ ही निराश हो रहे है। तो कई अन्यत्र कार्य करने को मजबूर हो रहे है । इस प्रकार से सभी का मांग है कि कार्य आधारित मानदेय को बंद करके। एक निश्चित मासिक मानदेय और विभाग में संविलियन किया जाय। तभी गौमाता की सेवा करने वालो को खुशी मिलेगी ।

इस अवसर पर अंत में आभार व्यक्त करते हुए। जिला रायपुर से आए चंद्रशेखर सिंह राजपूत ने कहा कि आज पाटेश्वर जामड़ी धाम के संचालक और छग गौसेवा आयोग के संरक्षक संत श्री बाल्योगेश्वर बालक दास जी महाराज के माध्यम से मुलाकात करवाने में विशेष सहयोग रहा । संघ ने महाराज जी को बहुत बहुत धन्यवाद कहा और हम लोगो के लिए महाराज जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *