रायपुर : छत्तीसगढ़ी समाज को जागृत करने वाले, छत्तीसगढ़ी फिल्म को पहचान दिलाने वाले, मशहूर छत्तीसगढ़ी फिल्म के हास्य कलाकार श्री शिव कुमार दीपक जी का कल 25 जूलाई को आकस्मिक निधन हो गया।
बता दे कि अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड रहा है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म के इस सुप्रसिद्ध कलाकार शिवकुमार दीपक जी के पार्थिव शरीर का अंतिम यात्रा आज दिनांक 26/07/ 2024 के दोपहर 12: 00 बजे उसरे निवास स्थान पोटियाकला से निकाला जायेगा। तत्पश्चात पोटियाकला मुक्तिधाम मे अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
गौरतलब हो कि सुप्रसिद्ध छत्तीसगढी हास्य कलाकार शिवकुमार दीपक जी के निधन से पुरे छत्तीसगढी फिल्म जगत और कलाकारों के साथ प्रदेश भर मे शोक की लहर छाया हुआ है। लोगो ने कहा कि फिल्म जगत के एक युग का अंत हो गया।