पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर मुख्यमंत्री ने किया ऐलान जल्द करेंगे लागू

Rajendra Sahu
2 Min Read

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। जीसके चलते सभी वेबपोर्टल ईलेक्ट्रानिक मिडिया, प्रिट मिडिया के सभी पत्रकारों मे भारी रोशन व्याप्त है। जीसके चलते ‘ पत्रकार सुरक्षा कानून’ को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के बाद राज्य में इस कानून की मांग ने जोर पकड़ लिया है। हालांकि, कैबिनेट से मंजूरी और विधानसभा से विधेयक पास होने के बावजूद यह कानून अभी तक राजभवन में लंबित है।

IMG 20250105 WA0016

गौरतलब हो कि इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गरियाबंद में घोषणा की है कि पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द लागू किया जाएगा। उन्होंने बीजापुर मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने त्वरित कार्रवाई करके यह साबित किया है कि वह पत्रकारों के साथ है। हालांकि, इस कानून को लागू करने की सटीक समय सीमा के सवाल पर उन्होंने जल्द से जल्द इसे प्रभावी बनाने का भरोसा दिलाया है।

पत्रकारों के हित और सुरक्षा के लिए इस कानून को लागू करने की मांग राज्यभर में बढ़ रही है। अब देखना यह होगा कि सरकार अपने वादे को कितनी जल्दी अमल में लाती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *