मुख्यमंत्री ने गरियाबंद जिले को दिए करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

Rajendra Sahu
8 Min Read

गरियाबंद : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक दिवसीय प्रवास के तहत आज गरियाबंद जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर जिले को विभिन्न विकास कार्यो की सौगात दी। उन्होंने 338 करोड़ रुपए के 193 कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। इनमें 119 करोड़ रुपए के 44 कार्यों का लोकार्पण तथा 219 करोड़ रुपए के 149 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। साथ ही 99 हितग्राहियों को 1 करोड़ 27 लाख रूपये राशि के सामग्री वितरण किया। इसके अलावा विभागीय स्टॉल का अवलोकन कर मौके पर ही हितग्राहियों को कृषि पंप, मछली जाल, आदि योजनाओं से लाभान्वित किया।

IMG 20250105 WA0004

मुख्यमंत्री साय ने जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र देवभोग-झाखरपारा के 36 गांवों के लोगों की सुविधा के लिए बेलाट नाले पर पुल निर्माण की घोषणाा की। इससे आसपास के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन लोगों की भलाई एवं हित के लिए सदैव तत्पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकास के दिये गये गारंटी अनुरूप शासन काम कर रही है।

IMG 20250105 WA0006

उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारटी के वादों को पूरा करके लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले को विभिन्न कार्यो की सौगात दी गई है। इससे जिले में विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने कहा कि नये सरकार गठन के बाद पहली बार गरियाबंद जिला मुख्यालय आकर आत्मीय अनुभव हो रहा है। उन्होंने आत्मीयता के साथ स्वागत अभिनंदन के लिए नागरिकों का आभार जताया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जिला प्रशासन गरियाबंद बधाई के पात्र है जिन्होंने नवाचार करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति, आंगनबाड़ी नियुक्ति के लिए पहल की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक पेड़ माँ के नाम लगाने का अभियान आरंभ किया। इसमें एक ही दिन में गरियाबंद की माताओं-बहनों ने 87 हजार से अधिक पौधे लगाकर लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा दिया। इसके लिए सभी माताओं-बहनों को बहुत बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नतीजों के लिए यहां गौरव गरियाबंद अभियान चलाया जा रहा है। डिजिटल क्लास रूम और स्टूडियो के माध्यम से भी छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है, यह बहुत अच्छी बात है। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, राजिम विधायक रोहित साहू, नगर पालिका परिषद् गरियाबंद अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, चुन्नीलाल साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी, प्रशासनिक अधिकारियों में रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी अमरेश मिश्रा, कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, सहित वरिष्ठ नागरिक राजेश साहू, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पीएम मोदी के गारंटी अनुसार नये सरकार द्वारा 13 दिसम्बर 2023 को शपथ लेते हुए 14 दिसम्बर को 18 लाख पीएम आवास स्वीकृत किया गया। केंद्र सरकार ने 8.46 लाख से ज्यादा आवास की स्वीकृति दी है। इस बार पुनः 3 लाख से ज्यादा आवास की स्वीकृति मिलेगी। उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार के लोग रहते हैं। पीएम जनमन योजना अंतर्गत 2 हजार 528 से अधिक आवास गरियाबंद में हमारे कमार जनजाति के लोगों के लिए स्वीकृत किये गये हैं। इनमें 584 आवास पूर्ण भी हो चुके हैं। केवल आपके जिले में इस योजना के माध्यम से 58 करोड़ रुपए की लागत से 49 सड़कें बन रही हैं। इनकी बसाहट अब मुख्यधारा से जुड़ जाएगी। सिकासार कोडार लिंक परियोजना के सर्वे का कार्य तेजी से हो रहा है। 112 किमी अंडर ग्राउंड नहर लाइनिंग का कार्य पूरा होने पर गरियाबंद जिले के हजारों किसान लाभान्वित होंगे। सुपेबेड़ा के किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस सुविधा के लिए जिला मुख्यालय एवं देवभोग में डायलिसिस सेंटर आरंभ किये गये हैं। हम इस समस्या को जड़ से समाप्त करने में जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग को रिसर्च के निर्देश दिए गए हैं। स्थाई रूप से इस समस्या का समाधान किया जाएगा। जब हमने कुंभ मेले का आयोजन राजिम में आरंभ कराया था तब त्रिवेणी संगम की इस नगरी में पूरे देश से संत-समागम हुआ। राजिम का यश और बढ़ा। अगले महीने राजिम कुंभ का आयोजन पुनः होगा। इस बार भी पूरी भव्यता से इस सुंदर समारोह का आयोजन हम करेंगे। राजिम में संत-समागम होगा और हम सब इस सत्संग का लाभ प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया। इसके साथ ही किसानों से 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की जा रही है। किसानों को 72 घंटे के भीतर धान का पैसा उनके बैंक खातों में मिल जा रहा है। साथ ही प्रदेश की महिलाओं को भी सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी में छत्तीसगढ़ निश्चित रूप से विकसित प्रदेश बनेगा। इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नये सरकार के गठन के पश्चात लगातार विकास के कार्य हो रहे है। जिसकी झलक हमने अभी विभागीय स्टॉलों के माध्यम से देखी। सरकार के गठन के बाद गरीबों को आवास दिलाने का महत्वपूर्ण कार्य मुख्यमंत्री साय द्वारा किया गया। सरकार बनने के बाद अनुकंपा नियुक्ति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति एवं लखपति दीदी योजना में बेहतर क्रियान्वयन के फलस्वरूप प्रदेशवासी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम में राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री साय द्वारा जिले को आगे बढ़ाने विभिन्न कार्यो का लोकार्पण शिलान्यास किया गया है। उनके मार्गदर्शन में जिले में निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने मोदी जी के गारंटी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री साय का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से पूरे जिले में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने गरियाबंद जिले में आवागमन के बेहतर साधन के लिए सरकार गठन के पश्चात 104 करोड़ रूपये के विभिन्न सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री साय का जिलेवासियों के तरफ से आभार जताया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *