रायपुर (जयराम धीवर) : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजनांदगांव जिले के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की दुखद मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि इस कठिन समय में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने और घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।