रायपुर # छत्तीसगढ़ में भी अब हिन्दी व बालीवुड फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुका है। वही छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा यहां भी फिल्म स्टूडियो बनानी चालू कर दिया है। वही छत्तीसगढ़ फिर एक बार प्रसिद्ध वेब सीरीज ‘पंचायत’ के मेकर्स अपनी नई वेब सीरीज की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं। रविवार को, वेब सीरीज के निर्देशक दीपक मिश्रा और प्रोडक्शन हाउस की टीम ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर इस फिल्म की शूटिंग का मुख्यमंत्री ने मुहूर्त-शॉट का दिया क्लैप।
बता दे कि इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मुहूर्त-शॉट का क्लैप दिया। यह नई वेब सीरीज, जिसका नाम ‘ग्राम-चिकित्सालय’ है, राजनांदगांव में शूट की जाएगी। दीपक मिश्रा ने पहले ‘पंचायत’ सीरीज बनाई थी और अब वे इस नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। द वायरल फीवर (TVF) के फाउंडर अरुणाभ कुमार और एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर गणेश शेट्टी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सीरीज की टीम ने बताया कि उनके अधिकांश प्रोजेक्ट्स, जैसे ‘पंचायत’, की शूटिंग मध्यप्रदेश में हुई है।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ को शूटिंग हब के रूप में करेंगे विकसित सीएम सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को शूटिंग हब के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने वेब सीरीज की टीम से बातचीत के दौरान बताया कि सरकार छत्तीसगढ़ में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उनका लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ फिल्म शूटिंग के हब के रूप में उभरे। नई फिल्म नीति के तहत राज्य में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए कई उपाय किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने आगे कहा कि हम राज्य में फिल्म सिटी स्थापित करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।जिससे कई छत्तीसगढ़ में भी अब फिल्म निर्माता कंपनी यहां आकर शूटिंग कर सकेंगे।