रायपुर : आज 31 मई को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने नया रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर का शुभारंभ किया।
सत्र को संबोधित करते हुए नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प और विकसित छत्तीसगढ़ के उद्देश्यों और इसे प्राप्त करने की रणनीति के संबंध में अपना मार्गदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ में विकसित राज्य बनने और तीव्र गति से विकास करने की असीम संभावनाएँ हैं और इस दिशा में आगे बढ़कर छत्तीसगढ़ अपने विकास के साथ-साथ विकसित भारत की संकल्पना की ओर अग्रसर होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।