मुख्यमंत्री 6 जनवरी को जांजगीर मे विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण व भूमिपूजन

Rajendra Sahu
1 Min Read

जांजगीर-चांपा(जयराम धीवर) : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 6 जनवरी को जिला मुख्यालय जांजगीर-चांपा के दौरे पर रहेंगे और वहां हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 183.41 करोड़ रूपए के 285 विभिन्न विकास कार्याे की सौगात देंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री साय खोखरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, हसदेव क्रिएटर्स हब, कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे।

IMG 20250105 WA0003

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त एवं वाणिज्यिकर, आवास एवं पर्यावरण, योजना तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.चौधरी करेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि छ.ग. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े, जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप, अकलतरा विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह, पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता यशवंत चंद्रा होंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *