तिल्दा : समीपस्थ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध आदित्य विद्या मंदिर स्कूल स्टेशन पास बैकुंठ में 75 वें गणतंत्र दिवस एवं वार्षिकोत्सव को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया l इस दौरान स्कूली बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर पालकों व दर्शकों का मन मोहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप ग्राम पंचायत टंडवा के उपसरपंच मुन्ना लाल गुप्ता, तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के पुर्व अध्यक्ष व समाजसेवी, लेखक राजेंद्र कुमार साहू , पुर्व जनपद सदस्य तुलसी राम गौतम, स्कूल के संचालक व किरना परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष पवन साहू, स्कूल के संरक्षक संतोष साहू , दुष्यंत कुमार वर्मा, धर्मेद्र मानिकपुरी, मिश्रा मैडम, सुरेंद्र यदु , तरूण साहू आदि रहे ।
बता दें कि सर्व प्रथम अतिथियों का द्वारा स्वागत बच्चो के द्वारा मार्च पास कर बेच लगा कर किया गया। तत्पश्चात मां भारती व मां सरस्वती की छायाचित्र व प्रतिमा मे माल्यार्पण कर, धुपदिप व श्रीफल अर्पित किया गया। बाद उसके अतिथियों के द्वारा झंडा फहराया गया। उसके बाद उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। फिर आदित्य विद्या मंदिर स्कूल बैकुंठ के नन्हे बच्चे देश भक्तिमय रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दिये। जिसे देखते ही पालकों, दर्शको का आनंद व तालियों की सीमा न रही। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम मे लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया गया।
ज्ञात हो कि अतिथियों मे सर्वप्रथम राजेन्द्र कुमार साहू ने सभा को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के बारे में बताते हुए कहां कि हमारा देश संविधान के अनुसार चलता है। जब हम जन्म लेते हैं और जीवन के अंत तक हम संविधान के अनुसार हमे प्राप्त मौलिक अधिकारों के अनुसार जीवन यापन करते हैं। ये संविधान ही है। जो हमे स्वतंत्रता प्रदान करती है। और हमे अपने अधिकारों व कतर्व्यो की याद दिलाती है। वही आगे कहां कि अंग्रेजी मिडिया स्कूलों की बढती व्यवसायीकरण की होड मे बैकुंठ का यह आदित्य विद्या मंदिर बैकुंठ का यह स्कूल आस पास के निवासियों व गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए वर्दान के समान है। यहां के पढने वाले बच्चे निश्चित रूप से उच्च स्तरीय आगे की शिक्षा व पदो को प्राप्त करने मे सफल होंगे।
दुसरे वक्त के रूप में मुन्ना लाल गुप्ता उपसरपंच ग्राम पंचायत टंडवा ने लोगो को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए। यहां के स्कूल संचालक, शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों की प्रशंसा कीये। तीसरे वक्त के रूप में पुर्व जनपद सदस्य तुलसी राम गौतम रहे। चौथे वक्तव्य में सुरेंद्र साहू सचिव साहू समाज किरना परिक्षेत्र ने लोगो को इस बैकुंठ स्थान के बारे में कविता पाठ किये। पांचवे वक्तव्य में श्रीमती पुष्पा मिश्रा मैडम ने यहां के बच्चों व स्कूल की प्रशंसा कीये। छठवें वक्ता मे भजन सम्राट, वादक समाजसेवी संतोष साहू ने भी संस्थान व बच्चों की प्रस्तुति की सराहना कीये।
गौरतलब है कि अंतिम महत्वपूर्ण वक्ता के रूप आदित्य विद्या मंदिर स्कूल के संचालक व किरना परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष पवन कुमार साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए। कहा की गणतंत्र दिवस हमें देशभक्ति की भावना व राष्ट्र प्रेम का संदेश देता है l इस प्रकार यहां के स्कूल प्रांगण में इस गणतंत्र दिवस पर भी स्कूली बच्चों व पालकों में उत्साह देखा गया। स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों व पालकों ने आगे बढ़कर भाग लिया l जिसके चलते यहां राष्ट्रगान के साथ बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया l इस दौरान गांव के सभी नागरिक व आसपास से आए हुए। पालकों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की साथ ही बच्चों को खूब आशीर्वाद देकर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।