तिल्दा नेवरा : सर्वविदित है कि छग माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट 9 मई को घोषित कर दिया गया। जिसमें लडकीयो ने बाजी मारी है।
जिनमे जिला रायपुर के ब्लाक तिल्दा के ग्राम टोहड़ा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में भी इस वर्ष अच्छा परिणाम देखने को मिला । हाईस्कूल 10 वी में प्रथम स्थान में सौरभ वर्मा रहा। जिनका 89.16 प्रतिशत रहा। जो ग्राम छपोरा से है ।
दूसरे स्थान पर कु पदमिनी वर्मा जिनका 88.3% रहा। वही तीसरे स्थान पर सौरभ वर्मा जो प्रथम स्थान आया है। उनकी छोटी बहन रोशनी वर्मा 86.50 प्रतिशत रहा । बारहवीं में प्रथम स्थान गुलशन वर्मा जिन्होंने 86% लाया। दूसरे स्थान पर ग्राम भिभोरी से टिकेश्वरी वर्मा जिन्होंने 84.8% और तीसरे स्थान पर ग्राम छपोरा से कु मानसी वर्मा जिनका 84.6% रहा ।
बता दे कि जो टोहड़ा स्कूल है शुरू से ही अच्छे परिणाम आते रहे है। यहां के स्कूल की विशेषता रही है। वह है अनुशासन। जो सभी के लिए लागू होता है। इसी कारण यहां पर शुरू से ही पढ़ाई अच्छा होता है। इसी वजह से आसपास के स्कूल के विद्यार्थी दाखिला के लिए इसी स्कूल में पहले आते है ।
गौरतलब हो कि यहां के प्राचार्य श्री आडिल सर ने इस वर्ष की अच्छे परिणाम से खुशी व्यक्त किया। और बताया कि सभी शिक्षकों के अच्छे प्रयास से लगातार अच्छा ही रिजल्ट आ रहा है। मेरे सभी शिक्षक और जो विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। उन सभी को बधाई । इसी क्रम में बधाई देने वालो में ग्राम पंचायत टोहड़ा के सरपंच श्री खूबदास वेशनव जी ने अपने स्कूल के सभी शिक्षक गण को बधाई दिया। जिसके कारण लगातार रिजल्ट बहुत अच्छा आ रहा है। उन्होंने जो अच्छे परिणाम लेकर आये हैं। उन सब बच्चो को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दिया ।और उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।