तिल्दा : समीपस्थ क्षेत्र के अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के सुप्रसिद्ध श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर व श्रीहनुमान मंदिर में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे शनिवार को श्रीहनुमान मंदिर में व रविवार को श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। वही दोनो मंदिरों को रंग रंगोली व लाईट की रौशनी से सजाया गया है।
बता दे कि कल 22 जनवरी को आयोध्या मे श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है। उसी तारतम्य मे अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स मे प्रचीन व आस्था का केंद्र यहां के दोनों मंदिरों में पुजा अर्चना के पश्चात संगीतमय वातावरण में यहां के कालोनीयो मे निवासरत महिलाओं व पुरूषों के द्वारा भजन किर्तन का आयोजन किया जायेगा। अंत मे दिपदान कर महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा ।
आज श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उसमे जिनका योगदान रहा है। उसमे विनोद चंद्राकर जी, विजय सिंह जी, एस. के मोहापात्रा जी, गुरूदयाल साहू जी, अजित सिंह जी, यशवंत यदू जी, प्रिया सिंग, हर्षदा इंगोले जी आदि के लावा बहुत से महिलाओं एवं बालक बालिकाओं की उपस्थिति रही।