तिल्दा नेवरा : पी एम श्री शासकीय प्राथमिक शाला सिरवे में आज स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम व न्योता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रुप मे विद्या अनिल वर्मा, तथा खेल एवम दीपक वर्मा भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शामिल हुए। श्रीमती विद्या अनिल वर्मा के सुपुत्र लकी वर्मा के जन्मोत्सव पर यह न्योता भेजा रखा गया था। चुंकि पी एम श्री विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चल रहा इसी को और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु न्योता भोज कराया गया। अतिथि द्वय ने विद्यालय के विकास और बच्चो के अध्यापन स्तर के श्रेष्ठ होने के लिए बधाई दी। दीपक वर्मा ने मंत्री श्री टंक राम वर्मा जी से विद्यालय के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा उद्बिधन में आगे कहा कि ये बच्चे ही देश का भविष्य है अगर जड़ मजबूत होगी तो पेड़ भी मजबुत होगा और प्राथमिक शाला ही बच्चों का जड़ होता है जो कि सिर्वे में दिखाई पड़ता है कि वह बहुत ही मजबूत है क्योंकि सिर्वे प्राथमिक शाला के शिक्षक शिक्षिका बहुत ही मेहनत कर रहे है और यह बोलना नही पड़ना चाहिए क्योंकि इसी का फल है कि सिर्वे प्राथमिक शाला स्कूल का चयन P.M श्री स्कूल में हुआ है ।
इस अवसर पर शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री नरेंद्र यादव, राजकुमार वर्मा, केदार नाथ वर्मा सुखचंद यादव, अकबर यादव, डी पी वर्मा, शुभम वर्मा खोरबाहरा वर्मा, फुलमत वर्मा, मिथलेश वर्मा, मीना धीवर, सहोद्रा मिरझा, रूक्मणी धीरहे ,रतियावन, मानका वर्मा, सुमित्रा कश्यप, गीता धीवर,विद्यालय के प्रधान पाठक श्री ओपी वर्मा, भारती वर्मा, सतीश साहू, वेदकुमारी वर्मा ,अनिता सोनवानी, रेशमी बंजारे सहित अन्य विद्यालय से भूपेंद्र वर्मा ,राजेश्वरी वर्मा उर्मिला वर्मा, शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे। दीपक वर्मा सहित सरपंच ने मुक्त कंठ से सफल कार्यक्रम के लिए प्रधान पाठक समस्त स्टॉफ व बच्चो को बधाई दी।