नगरी : बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, इसी तारतम्य में राज्य शासन के आदेशानुसार जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षाधिकारी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त शिक्षकों की बैठक ली गई।
जिसमें शिक्षकों के माध्यम से पालकों एवं बच्चों में उत्साह का माहौल बनाने को कहा गया व परीक्षा परिणाम को लेकर किसी भी तरह का तनाव ना लेने व बच्चों के प्रति पालक किसी तरह का दबाव न डाले ऐसी हिदायत दी गई है। परीक्षा परिणाम की घोषणा सुनते ही लगभग बच्चे लालायित हो उठते हैं । तो कुछ बच्चों के चेहरों पर मायूसी छाने लगती है, कुछ ऐसे बच्चे जो परीक्षा पास नहीं कर पाते वो तनाव में आकर गलत कदम उठाने लगते है पर इस बार इस तरह की कोई अनहोनी घटना न हो इस बात को लेकर शिक्षकों के माध्यम से पलकों एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।