बिलासपुर : जिले के ग्राम पिपरतराई की सावित्री देवी (57) ने आरक्षक अरुण कुमार कमलवंशी और एक अज्ञात व्यक्ति पर उनके घर पर पथराव करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि घटना 30–31 दिसंबर की रात 1:05 से 1:40 बजे के बीच हुई।
सावित्री देवी ने बताया कि “पथराव इतना ज्यादा हुआ कि मैं घबरा गई थी और दरवाजा खोलने की हिम्मत नहीं हुई। जब मेरे बेटे, दामाद और बेटी पहुंचे, तब मैंने दरवाजा खोला। घटना के बाद मैंने अपने नंबर से 112 पर बार-बार कॉल किया, लेकिन वाहन नहीं आया। फिर मेरे दामाद ने अपने मोबाइल से कॉल किया, जिसके बाद 5 से 10 मिनट में 112 वाहन पहुंचा।
एसडीओपी नूपुर उपाध्याय ने इस मामले पर कहा कि शिकायत जांच के लिए ली गई है। “हम निष्पक्ष जांच करेंगे। पथराव के संबंध में 112 की रिपोर्ट और सावित्री देवी के बयान की तुलना कर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। अपराध पंजीबद्ध जांच के उपरांत ही होगा।”
पुलिस ने बहरहाल शिकायत को दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सावित्री देवी और उनके परिवार ने पुलिस से सुरक्षा सुनिश्चित करने और जल्द न्याय की अपील की है।