जशपुर : जिला में तीन दिवसीय मंदिर संपर्क यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री के गृहग्राम बगिया से प्रारंभ हुई। जहा संत श्री राम बालक दास जी का हुआ भव्य स्वागत।
आज 18 जून को श्री जामडी पाटेश्वर धाम में माँ कौशिल्या धाम निर्माण हेतु। संपर्क यात्रा संत श्री रामबालक दास महात्यागी के साथ जशपुर जिले पहुंची। जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख़्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृहग्राम बगिया(कुनकुरी) पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवँ उनकी धर्मपत्नी कौशिल्या साय ने संत श्री रामबालक
दास महात्यागी का पूजा-अर्चना एवँ आरती उतार कर हिन्दू रीतिरिवाज के साथ अभिनंदन किया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए। संत श्री राम बालक दास जी ने कहा कि जिस तरह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या रामलला मंदिर, महाकाल लोक उज्जैन, का निर्माण डबल इंजन की सरकार कर रही है। इसी तरह हम छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री जी से चाहेंगे कि विश्व के प्रथम मां कौशल्या धाम के निर्माण को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ध्यान में लाया जाए। ताकि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ का गौरव मां कौशल्या धाम पूरे विश्व में जाना जाए।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संत श्री राम बालक दास जी के द्वारा मां कौशल्या धाम की स्थापना किया जाना संपूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। इस निर्माण से विश्व पटल पर छत्तीसगढ़ का नाम उज्ज्वल होगा। उन्होंने माँ कौशल्या धाम के निर्माण में पूर्ण सहयोग करने की बात कही। वही छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता से भी इसमें जुड़ने का आवाहन किया।
सभा के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए। मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती कौशल्या देवी शाय ने बगिया आगमन पर संतराम बालक दास जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इसी तरह जशपुर जिले में आपका आगमन होता रहे।