किरंदुल : एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के निर्माण कार्यों को निविदाओं के माध्यम से संपादित करने वाली एवं एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना में सिविल विभाग में रजिस्टर्ड ठेकेदारों की संस्था किरंदुल कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की द्विवार्षिक चुनाव हेतु वर्तमान समिति ने सदस्यों की उपस्थिति में आमसभा आयोजित करते हुए लेखाजोखा का हिसाब पटल पर रख दिया था। जिसके बाद सदस्यों की आम राय से चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया ।
तत्पश्चात चुनाव संचालन समिति ने 22 मई को ठेकेदार संघ का द्विवार्षिक चुनाव करवाने का निर्णय लिया है । जिसमे 5 मई को उम्मीदवारों को नामांकन पत्र का वितरण किया गया । एवं 6 मई को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि नियत की गई । एवं 12 मई को नाम वापसी की तिथि सूचना पटल पर रखी गई थी । जिसमें अध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र सक्सेना ,विपुल राय ,एवं अतुल सिंह ने नामांकन पत्र जमा किये थे एवं सचिव पद के लिए बबलू सिद्दीकी ने एवं हरिशंकर मुखर्जी ने नामांकन पत्र जमा किये थे ।
बता दे कि 12 मई को नाम वापसी के दिन अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार राजेन्द्र सक्सेना ने अध्यक्ष पद के दूसरे दावेदार एवं वरिष्ठ ठेकेदार विपुल राय को समर्थन देते अध्यक्ष पद से नाम वापस ले लिया । अब 22 मई को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के विपुल राय एवं अतुल सिंह तथा सचिव पद पर बबलू सिद्दीकी एवं हरिशंकर मुखर्जी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा । करीबन 90 सदस्यों वाले ठेकेदारों के संघ में आगामी दिनों में होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चली है ।