कसडोल (गुनीराम साहू) : अभी वर्तमान में बढ़ रही प्रदूषण, साथ ही लगातार हो रही अवैध कटाई को मद्देनजर रहते हुए साथ ही हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए । भगवान जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा की पावन पर्व पर गुनीराम साहू अध्यक्ष नगर साहू संघ कसडोल,एवं पार्षद वार्ड 09 नगर पंचायत कसडोल अपने पिता स्वर्गीय अमृत लाल साहू (दस्तावेज लेखक कसडोल),एवं दादा स्वर्गीय सियाराम साहू (पुलिस आरक्षक ) के स्मृति में बीते दिनांक 7/7/24 दिन रविवार को प्रातः संत माता कर्मा चौक में परिजात, आंवला, आम,मुक्ति धाम (शमशानघाट में ) नीम, पीपल ,बरगद, आंवला,साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में आम,बैल, नीलगिरी, बाबुल सहित 10 पौधों का वृक्षारोपण किया गया..इस दौरान पार्षद गुनीराम साहू ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी।
पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके।पार्षद गुनीराम साहू ने बताया कि इन आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। आगे कहा कि यहां की प्राकृतिक वातावरण काफी शुद्ध व स्वच्छ है।
इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहियए अत: प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए ,पर्यावरण को प्रदूषण से रोकना है । तो पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पेड़ पौधे हमें फल और छाया देते हैं, वहीं पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं। चाहे कोई भी दवा हो, कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों से जुड़ी हुई होती है।
इस दौरान विष्णु यादव वरिष्ट भाजपा नेता, एवं पूर्व एल्डरमैन नप कसडोल,शिवकुमार साहू बुध अध्यक्ष एवं अध्यक्ष वार्ड 06 साहू समाज कसडोल, गोपाल साहू सचिव नगर साहू संघ कसडोल, संतोष साहू पुजारी संत माता कर्मा मंदिर, बोलेशंकर साहू (गोदाम प्रभारी FCI) उपस्थित रहे ।यह जानकारी गुनीराम साहू कसडोल संवाददाता कसडोल ने दिया।