सिमगा ( लुकेश पटेल) : कल ग्राम दरचूरा में ग्राम सभा की बैठक आहुत किया गया है। उक्त अवसर पर ग्राम दरचुरा के सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो की ग्राम पंचायत दरचुरा द्वारा फर्जी तरीके से noc दिए जाने से ग्रामवासियों में काफी आक्रोश है। जिसे ग्राम सभा में निरस्त करने हेतु। ग्रामवासियों द्वारा विशेष ग्राम सभा की मांग रखी जाने लगी। जिसके लिए यह ग्राम सभा दिनांक 06/11/24, दिन बुधवार को होना है।
बता दे कि इस ग्रामसभा में अशांति, विवाद जैसी स्थिति निर्मित हो सकता है। जिस तरीके से यहां हल चल पैदा हो रही है। क्योंकि बैठक में किसी भी तरह की कोई हताहत या अप्रिय घटना न घट सके। इस लिए ग्रामवासियों द्वारा थाना सिमगा में ज्ञापन के माध्यम से पुलिस बल तैनात की जाने की मांग की गई।