बलौदाबाजार : नव वर्ष की पहली तारीख दिनांक – 01-01-25 को हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी उप-मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी ने जिले के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल के साथ औचक निरिक्षण भी किया। जिसमे इस अवसर पर पूर्व विधायक भाठापारा सत्यनारायण शर्मा जी, सुप्रसिध्द समाजसेवी महेन्द्र साहू जी के आलावा बहुत से लोगों की उपस्थिति रही।
बता दे कि इस दौरे कार्यक्रम में उपस्थित होकर क्षेत्र स्थलों का निरीक्षण किया। जीसके तहत बलौदाबाजार जिले के ग्राम तोरा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन इंटेकवेल के कार्य का निरीक्षण किया। जहां पर इस दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश माननीय उपमुख्यमंत्री मन्त्री जी द्वारा दिया गया।
अवगत हो की यहां इस क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत अगमधाम-खंडवा समूह जल प्रदाय योजना के अनुसार इससे 50 गांवों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इसके लिए शिवनाथ नदी के चक्रवाय एनीकट से पानी पहुंचाएंगे।