तिल्दा नेवरा : बी एन बी उ मा वि नेवरा परिसर में विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे विशेषज्ञ रूप से उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता आपदा प्रबंधन तथा राजस्व मंत्री छ ग शासन माननीय टंकराम वर्मा जी ,अध्यक्षता अनिल अग्रवाल महामंत्री भा ज पा,विशिष्ट अतिथि टिकेश्वर मनहरे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा,लेमिक्षा गुरू डहरिया अध्यक्ष नगर पालिका, विकास सुखवानी उपाध्यक्ष नगर पालिका,राम पंजवानी, सुरेश वर्मा , भागबली साहू, विजय ठाकुर,ईश्वर यदु,मनोज निषाद, सौरभ जैन, आदि उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि अतिथियों को कार्मल पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा बैंड-बाजे के द्वारा स्वागत करते हुए। मंच तक लाया गया। जहां बच्चे पुष्प वर्षा और गुलदस्ता देकर गौरवान्वित हुए। तत्पश्चात सर्वप्रथम मां सारदे व छत्तीसगढ महतारी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना किए गए । बाद उसके अतिथियों का मंच पर आसीन होने के बाद पुष्पहार व गुलदस्ता द्वारा सम्मान किया गया।
अगली कडी मे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एल के जाहिरे ने शैक्षणिक गतिविधियों के उपलब्धि को बताते हुए। स्वागत भाषण का वाचन किए। तो वही
महामंत्री अनिल अग्रवाल ने अपने संबोधन में सभी बच्चे शाला में प्रवेश जरूर लें। यह कहकर सबका आह्वान करते हुए। कहां कि आसपास के दस स्कूलों में प्रार्थना सेड का निर्माण मंत्री महोदय के अथक प्रयास से हुआ। तीसरे वक्ता के रूप जनपद उपाध्यक्ष मनहरेजी ने स्कूली बच्चों से कहा। कि शिक्षक द्वारा दिए गए शिक्षा को अपने जीवन में उतारें। तो नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरू डहरिया ने कहा कि शैक्षणिक नव वर्ष पर बधाई देते हुए। कहा आज्ञा का पालन कर अनुशासन में रहकर पढ़ाई कर तिल्दा नेवरा का नाम रोशन करें।
गौरतलब हो कि महत्वपूर्ण वक्तव्य में मंत्री टंकराम वर्मा महोदय ने अपने उद्बोधन की शुरूआत छात्रों में जोश भरते हुए। कहा-” अगर करोगे भरोसा भगवान पर ,तो तकदीर में लिखा है वो पाओगे।और अगर करोगे भरोसा खुदपर, तो भगवान वो लिखेगा जो तुम जो खुद चाहोगे।” बच्चों का उत्साह वर्धन के लिए कहा- शिक्षा वह शेरनी का दूध है। जो पीएगा वो दहाड़ेगा।शाला को संवारने का दायित्व केवल शिक्षक का नहीं। वरन छात्र एवं पालकों का भी है।शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है।संस्कार नहीं होने से जीवन का पतन हो जाता है।संघर्षों से ही कामयाबी मिलती है।मंत्री महोदय के द्वारा हायर सेकेण्डरी सासाहोली स्कूल के अधूरे अहाता निर्माण को पूर्ण करने,बी एन बी के लिए शेड में पंखा लगाने व शौचालय निर्माण के लिए 5 – 5 लाख, मिडिल स्कूल नेवरा पुरानी बस्ती के शेड व अहाता निर्माण के लिए 10 लाख,सेजेस नेवरा सायकल स्टैंड के लिए 15 लाख,बांसटाल स्कूल के लिए शेड हेतु 10 लाख व माइक सेट के लिए 50000, हेमू कलाणी के लिए 10 लाख, टोहड़ा हायर सेकेण्डरी के रंगमंच और सायकल स्टैंड के लिए 10 लाख आदि की घोषणाओं की बौछार किए।
बता दे कि इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात सभी नव प्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर स्वागत कर मिठाई, गणवेश व पाठ्यपुस्तक प्रदान किया गया। दिव्यांगजनों को सामग्री वितरण, मेधावी छात्रों का सम्मान, साइकिल वितरण वृक्षारोपण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य बी एन बी राजेश चंदानी सहित ब्लाक के सभी प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राएं, समन्वयक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर 35 विद्यार्थियों को साइकिल वितरण किया गया। बाद उसके यहां वृक्षारोपण कार्यक्रम में 20 पौधे का रोपण किया गया। वही दिव्यांग विद्यार्थी को आवश्यक यंत्र उपकरण दिया गया। जिसमे 12 वी में 65% लाने वाले दिव्यांग विद्यार्थी को ब्रेल किट। 2 दिव्यांग विद्यार्थियों को व्हील चेयर। 8 दिव्यांग विद्यार्थी को उपकरण यंत्र। प्राइमरी के 4 छात्र को किताबें और ड्रेस। वही मिडिल के 8 छात्रों को किताबें और गणवेश दिया गया। तो हाईस्कूल के 4 स्टूडेंट को बुक और साइकिल। ब्लॉक के 10 वीं और 12वीं के टॉपर को सम्मानित किया गया।