लाल बाग चा राजा के महाआरती में शरीक हुए भक्त जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन

Rajendra Sahu
2 Min Read

तिल्दा-नेवरा ‌: नगर के हृदय स्थल व्यवहार न्यायालय के पीछे मे पहली बार लाल बाग चा राजाजी श्री गणेश की विशालकाय गुफा व झाकीयो की प्रदर्शनी के साथ विराजमान हैं। जहां हर रोज सुबह शाम महाआरती में भक्तजन बढ़-चढ़ कर शामिल हो रहे हैं । मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना कर रहे हैं।

IMG 20240916 WA0039

बता दे कि कि छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला के तिल्दा -नेवरा नगर में विकास मित्र मंडल(VMM) के द्वारा लगातार ग्यारह वर्षों से अनवरत विध्नहर्ता श्री गणेशोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । लेकिन इस वर्ष यहा आकर्षक गुफा में भगवान श्री गणेश अन्य देवी देवताओं के साथ विराजमान हैं । जिसमे भगवान श्री गणेश की झलक पाने रोजाना भक्तों का शैलाब लगी रहती है।

IMG 20240916 WA0043

अवगत हो की रविवार के दिन लाल बाग चा राजाजी श्री गणेश की महाआरती का शुभारंभ भाजपा के जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल व ‌ विकास मित्र मंडल के अध्यक्ष व नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी,के द्वारा किया गया । महाआरती में विकास मित्र मंडल के सदस्यगणो के अलावा भाजपा के शहर महामंत्री मनोज निषाद , सुरेश लखवानी, मोहित विधानी ,राहूल रिझवानी, भाजपा समर्थको के अलावा अन्य भक्तगण शरीक हुए ।

IMG 20240916 WA0042

वही यहां हैरानी व अलौकिक दृश्य देख दंग रह गये। जिसमें जब महाआरती के पश्चात भगवान श्री गणेश अपने कर कमलो से भक्तो को प्रसाद‌ वितरण करने लगे ।अयसी मनोरम,भक्तीमय वातावरण में लोग सराबोर होते नजर आ रहे हैं।

IMG 20240916 WA0041
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *