धमतरी (जयराम धीवर) : नगर के जाने-माने बाडी बिल्डर रमेश - नूतन हिरवानी के सुपुत्र तुषार हिरवानी को श्रीरावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, रायपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई हेतु दाखिला मिला। इसके पूर्व तुषार हिरवानी को स्काउट गाइड हेतु राज्यपाल द्वारा भी सम्मानित किया गया है। तुषार हिरवानी के इन उपलब्धियों से धीवर समाज गौरवान्वित हुआ है।धीवर समाज धमतरी परगना के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान ने कहा कि बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु बच्चों एवं पालकों को समाज द्वारा लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसका बेहद सुखद परिणाम आ रहा है। बच्चों का रूझान मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की ओर बढ़ रहा है। अब हर साल समाज के बच्चे डाक्टर बनते जा रहे हैं ।
बता दे कि तुषार हिरवानी के इन उपलब्धियों के लिए धीवर समाज धमतरी परगना के संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल,अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, सचिव सोहन धीवर, कोषाध्यक्ष सोनू नाग, अंकेक्षक मोतीलाल धीवर, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कृष्णा हिरवानी, व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष फिरोज हिरवानी, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गजानंद धीवर अधिवक्ता, सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीरू हिरवानी एवं प्राथमिक मत्स्य सहकारी समिति धमतरी के अध्यक्ष यशवंत कोशरिया एवं समस्त पदाधिकारियों, महिला प्रकोष्ठ की महासंरक्षक संध्या हिरवानी, संरक्षक सावित्री सपहा, अध्यक्ष आशा धीवर, शीला धीवर, सीमा सपहा, धृति हिरवानी एवं धीवर समाज के समस्त पदाधिकारीयो एवं सदस्यों ने तुषार हिरवानी एवं उनके माता-पिता एवं परिवार को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दिया।