जिला स्तरीय जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप का हुआ आयोजन :हुए खिलाड़ि पुरस्कृत

Rajendra Sahu
2 Min Read

मुंगेली 9 अप्रैल : जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला जूनियर आयु 17 वर्ष बालक-बालिका शतरंज चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 7 अप्रैल को आगर हाईस्कूल दाऊपारा में किया गया। इस स्पर्धा में कुल 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रवीण कश्यप, द्वितीय यश शर्मा, तृतीय पीयूष साहू, चतुर्थ अंशुल शर्मा एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर संजीवनी कुर्रे, द्वितीय अंकिता घृतलहरे, तृतीय सौम्या सिंह राजपूत, चतुर्थ स्थान पर चिंकी साहू रहे।

IMG 20240409 WA0073

इन सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इनके अतिरिक्त बालक वर्ग में प्रथम 10 स्थान प्राप्त खिलाड़ी एवं बालिका वर्ग में प्रत्येक खिलाड़ी को मेडल तथा स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को जिला शतरंज संघ की ओर से सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिला संघ द्वारा 29 से 6 अप्रैल तक निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. राकेश तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नीतिन वाधवा थे।

इनके अतिरिक्त जिला शतरंज संघ के चेयरमैन विजय वर्मा, अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहें। संघ के सदस्य के रूप में युगल किशोर राजपूत, कामता सिंह कुर्रे, वेंकटेश्वर दास मानिकपुरी, यशपाल सिंह दिवाकर, देवेंद्र सिन्हा आदि उपस्थित थे। स्पर्धा के चीफ ऑर्बिटर ओमप्रकाश वंदे, डिप्टी चीफ ऑर्बिटर रामकुमार बघेल एवं आर्बिटर देवराज थे। इस स्पर्धा में चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ी 12 से 14 अप्रैल तक होने वाली राज्य स्तरीय आयु 17 वर्ष बालक-बालिका रेटिंग चैंपियनशिप जो कि दुर्ग के जलाराम भवन में आयोजित है, उसमें मुंगेली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *