तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के समीपस्थ ग्राम पंचायत छत्तौद मे रायपुर कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर कल दिनांक 23/10/2024, दिन बुधवार को ग्राम छतौद, विकासखंड तिल्दा में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जायेगा ।
बता दे कि इस जिला स्तरीय जन सुनवाई में सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।किसी भी विभाग के समस्या के समाधान के लिए आवेदक अपना आवेदन लेकर प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक वहां प्रस्तुत हो सकते हैं।जिसके तहत उनका त्वरित निराकरण किया जाएगा।