गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया वि.खं स्तरीय प्रशिक्षण

Rajendra Sahu
3 Min Read
      तिल्दा नेवरा : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावशाली क्रियान्वयन के लिए विकासखण्ड तिल्दा में 3 दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें विकासखण्ड तिल्दा के 53 बालवाड़ी केंद्रों के प्रभारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


         बालवाड़ी शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में श्रीमती पद्मनी साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बेलटुकरी और  लक्ष्मीनारायण पटेल सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला खपरीडीह ने बहुत ही अच्छी तरह से अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किये।
IMG 20240524 WA0009

मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा बच्चों में शिक्षा और विद्यालय के प्रति रोचकता पैदा करने के लिए कभी भालू, शेर बनकर जानवरों के बारे में बताया गया तो कभी पेड़ पौधा बनकर पेड़ की विशेषताओं के बारे में बताई गई साथ ही खेल कूद करके विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की क्षमता विकास हेतु अनेकों जतन किये गये। इन तीन दिवसों में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने खूब उत्साह, लगन और पूर्ण सहभागिता देते हुए प्रशिक्षण को आनंदपूर्वक व सफलता पूर्वक सम्पन्न किये।

IMG 20240524 WA0007
  विकासखण्ड स्तरीय 3 दिवसीय बालवाड़ी प्रशिक्षण के समापन अवसर पर पहुँचे। विकासखण्ड स्रोत केंद्र समन्वयक  श्री एस.के. शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकासखण्ड के सभी बालवाड़ी प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कराई जा रही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण अत्यंत रोचक बन गई है। जो कि बच्चों के हित में है और निश्चित रूप से उनके क्षमता विकास में अत्यंत कारगर सिद्ध होगा। कार्यक्रम में उपस्थित मेजबान विद्यालय शासकीय हाई स्कूल तुलसी (नेवरा) के प्राचार्य  एस.पी. वर्मा जी ने कहा कि इतने बढ़े हुए तापमान में भी आप सभी के द्वारा नौनिहालों के भविष्य निर्माण में अथक मेहनत और लगन बहुत ही सराहनीय है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने कार्यक्षेत्र में जाकर यथार्थ रूप प्रदान करेंगे। 

इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में संकुल केंद्र तुलसी नेवरा के संकुल समन्वयक हिमांचल चौबे और संकुल समन्वयक तरपोंगी कौशल प्रसाद वर्मा का संयुक्त रूप से विशेष योगदान रहा। प्रशिक्षक द्वय श्रीमती पद्मनी साहू और लक्ष्मीनारायण पटेल को बालवाड़ी टीम तिल्दा के तरफ से कुशल प्रशिक्षक का दायित्व निर्वहन करने के लिए अतिथियों के करकमलों से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

IMG 20240524 WA0008

समापन अवसर पर मेजबान विद्यालय के प्राचार्य एस.पी. वर्मा , विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक तिल्दा एस.के. शर्मा , बालवाड़ी ब्लॉक नोडल अधिकारी व संकुल समन्वयक घिवरा श्री कैलाश बघेल, संकुल समन्वयक ईल्दा व राज्य स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षक लखेश्वर वर्मा, कनकी समन्वयक बी.पी. वर्मा , निनवा समन्वयक नरोत्तम ध्रुव , तुलसी नेवरा समन्वयक श्री हिमांचल चौबे जी, तरपोंगी समन्वयक कौशल वर्मा , प्रशिक्षक द्वय श्रीमती पदमनी साहू, लक्ष्मीनारायण पटेल, बी आर सी सी कार्यालय से सहयोगी चंद्रकांत वर्मा सहित सभी प्रशिक्षणार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी बालवाड़ी ब्लॉक नोडल अधिकारी तिल्दा व संकुल समन्वयक घिवरा कैलाश बघेल ने दी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *