---Advertisement---

जिला पंचायत सीईओ ने बच्चों को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन

By
On:
Follow Us
राजनांदगांव 07 मई :  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह जेएमजे गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव में आयोजित नेशनल कैडेट कोर के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुई।
IMG 20240507 WA0024

जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह बच्चों को कैरियर काऊंसलिंग के दौरान योजनाबद्ध तरीके से मन लगाकर पढऩे के लिए कहा। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन दिया। इस दौरान युवाओं द्वारा किए गए प्रश्र एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस मौके पर कैरियर गाइडेंस के लिए व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल श्री विवेक कुमार दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल, सूबेदार श्री रितेश आर नायर, लेफ्टिनेंट श्री डिकेश्वर निषाद, सचदेवा कॉलेज भिलाई के कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट श्री चिरंजीव जैन, सचदेवा कॉलेज भिलाई के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट श्रीमती गरिमा जैन, करियर काउंसलिंग एंकर श्रीमती दाक्षी साहू एवं कैडेट उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि 38वीं छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन राजनादगांव के तत्वावधान में जेएलएम गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव में 2 से 11 मई तक दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में राजनांदगांव, मानपुर-मोहला-चौकी एवं कवर्धा जिलों के 7 महाविद्यालय एवं 9 विद्यालय से लगभग 585 कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भाग ले रहे हैं।

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment