राजनांदगाव : जिला साहू संघ पायोनियर होमस द्वारा पाटनर्स रविशंकर फटनांनी पिता जी.जे फटनांनी निवासी अवंतिविहार शंकरपुर रायपुर की कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले मजदूर स्व जागेश्वर साहू चिखली निवासी का 15 मई को 11 केव्ही लाइन के चपेट में आकर बिजली करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गया था। जिसे लेकर जिला साहू संघ ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को न्याय व मुवावजा को लेकर 20 मई को ज्ञापन सौंपा गया था। परंतु ज्ञापन सौंपने के 12 दिन बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नही होते देख। सभी के द्वारा शिकायत लेकर विधायक व विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मुलाकात कर जांच में बरती जा रही लापरवाही वा ढील ढाल रवैय्ये को लेकर व न्याय दिलाने और निष्पक्ष जांच एवं मुवावजा दिलाने को लेकर डॉ रमन सिंह से समाज प्रमुखों ने मुलाकात किया। मुलाकात कर कंट्रक्शन कंपनी की शिकायत भी किया गया।
मृतक जागेश्वर साहू कि मौके पर मौत के सम्बद्ध विस्तृत जानकारी दिया गया कि कैसे कैसे घटना हुई की 11केव्ही लाइन के नीचे मजदूर जागेश्वर साहू को बिना सुरक्षा मुहैया कराए चालू लाइन के दौरान गढ्ढा खोदकर लोहे के पाइप गढ़ने दिया था जिससे करेंट के चपेट में आ गया ।
मृतक जागेश्वर का एक पुत्र 15 वर्ष और एक 11 वर्ष पुत्री उनकी मृत्यु के बाद अनाथ हो गया है, मृतक मजदूर और गरीब परिवार का है जो कंट्रक्शन के कंपनी के लापरवाही व आवश्यक सुरक्षा नही देने व चालू लाइन में काम कराने की वजह से उनकी मृत्यु हुई है।
बता दे कि संबधित कंपनी के मालिक आज तक मृतक के घर मिलने नही पहुँचा व ना किसी प्रकार की कोई सहायता राशि प्रदान की गई है। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने तत्काल कलेक्टर को फोन से इस मामले को लेकर बात चीत की और अलग से जांच अधिकारी नियुक्त करने निर्देशित किया।
डॉ रमन सिंह जी से जिला साहू संघ राजनांदगाँव के उपाध्यक्ष श्रीमती नीरा साहू उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार साहू, संरक्षक कमल किशोर साहू , महामंत्री नीलमणि साहू, विवेक साहू पूर्व कोषाध्यक्ष , महेंद्र साहू , चंदन साहू संघटन सचिव , मनोज साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू राजनांदगाँव, नगर साहू अध्यक्ष कुलेश्वर साहू , परदेशी सोनबोइर, हिरेन्द्र साहू , नंदू साहू ,गुलाब साहू सहित जिला साहू संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।