डॉ रमन सिंह सांसद संतोष पांडे ने किया प्रेस क्लब कार्यालय और वेबसाइट पोर्टल का उद्घाटन

Rajendra Sahu
2 Min Read

राजनंदगांव : छत्तीसगढ़ का एकमात्र पत्रकारों का संगठन जो कि लगातार 19 वर्षों से प्रदेश में अपनी सेवा प्रदान कर रहा है । आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे के हाथों प्रेस रिपोर्टर क्लब कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। साथ ही प्रेस रिपोर्टर क्लब वेबपोर्टल का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, श्री खूबचंद पारख, श्री अशोक शर्मा, श्री संतोष अग्रवाल, श्री रमेश पटेल, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री नीलू शर्मा, श्री किशुन यदु, श्री शिव वर्मा, श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री नरेश डाकलिया, श्री राधेश्याम गुप्ता, श्री अतुल रायजादा, श्री तरूण लहरवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीइओ सुश्री सुरूचि सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

IMG 20250107 WA0018

छत्तीसगढ़ में प्रेस रिपोर्टर क्लब जिस तरह अपने सदस्यों की संख्या बढ़ा रही है जहां पर कोण्डागांव, बीजापुर, बस्तर, बालोद, खैरागढ़, मोहला, मानपुर, डोंगरगढ़ और राजनांदगांव के पत्रकार शामिल है। आने वाले आने वाले दिनों में प्रेस रिपोर्टर क्लब का विस्तार किया जाएगा । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजू सोनी, प्रदेश सचिव संजय सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष जय कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश चौथवानी, प्रदेश मिडिया प्रभारी तुलसी गौतम, प्रदेश संगठन प्रभारी सचिव शशि देवांगन, जिलाध्यक्ष सौरभ ताम्रकार, जिला उपाध्यक्ष अभिलाष देवांगन, घनश्याम सारथी, जिला सचिव कामेश्वर साहू, डोगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गोवर्धन सिन्हा, किशोर परमार, जितेन्द्र वाघमारे, रोशन पटेल, तुलाराम नंदनवार और मंयक को नियुक्ति पत्र दिया गया। प्रेस रिपोर्टर क्लब शपथ ग्रहण समारोह फरवरी माह में किया जाएगा।

IMG 20250107 WA0017
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *