सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा ) : भारत के संविधान को जन जन तक सरलतम रूप में पहुँचाने के लिए दोहा और रोला छंद में छंदबद्ध किया गया है जिसमें बसना की शिक्षिका डॉ सुकमोती चौहान रुचि जी ने भी अपनी सहभागिता निभाई और दिल्ली के हिन्दी भवन में इस पुस्तक का भव्य विमोचन हुआ। और पद्म श्री डॉ श्याम सिंह शशि के कर – कमलों गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में डॉ ओमकार साहू मृदुल , सपना दत्ता सुहासिनी, और डॉ मधु शंखधर द्वारा संपादित पुस्तक “छंदबद्ध भारत का संविधान” का हिन्दी भवन दिल्ली में भव्य विमोचन हुआ। देश के 142 साहित्यकारों का हुआ सम्मान।
जिसमें बसना के शिक्षक डॉ सुकमोती चौहान रुचि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिलने पर साहित्यकार मित्रों, शिक्षक साथियों और परिजनों डॉ गीता विश्वकर्मा, डॉ गीता उपाध्याय, डॉ गुलशन खम्हारी, डॉ आशा आजाद, डिजेन्द्र कुर्रे, दुर्गा शंकर इजारदार, बिलास पटेल, गोपिका पटेल, उस्ताद अली, तुलसी चौहान, डॉ छवि राम पटेल , परशुराम चौहान ने बहुत बहुत बधाई दी।