राजिम : आज साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष आदरणीय बड़े भैया श्री लाला राम साहू जी एवं प्रदेश साहू संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदरणीय बड़े भैया श्री भुनेश्वर साहू जी के द्वारा साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति का दुलिकेशन साहू कोकार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
दुलिकेशन साहू जी के राजिम भक्तिन माता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर अंतर्मन की गहराई से आदरणीय जनों का आभार व्यक्त किया गया। वही साथ ही उन्होंने ने सामजिक दायित्वों में हर सम्भव खरा उतरने का कृत संकल्प भी लिया ।
पुनः समाज जनों का हृदय से आभार,धन्यवाद दुलीकेशन साहू के द्वारा दिया गया।