भुरसुदा में मनमोहक प्रस्तुति के साथ मना दशहरा

Rajendra Sahu
2 Min Read

तिल्दा नेवरा :- तिल्दा समीपस्थ ग्राम भुरसुदा में हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी नवयुवक रामलीला मंडली ग्राम भुरसुदा द्वारा रामलीला कर मनमोहक प्रस्तुती किया गया। जिसमें रावण अहिरावण वध का लीला का मंचन कर। दशहरा कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

IMG 20241013 WA0001

बता दे कि सर्वप्रथम भगवान श्री राम चन्द्र जी की मंगला आरती कर समस्त ग्राम वासी द्वारा चढ़ोत्तरी का कार्यक्रम किया गया। तद्पश्चात लीला मंडली के द्वारा भगवान श्री राम जी की लीला का प्रस्तुती प्रारंभ की गई। जिसमे लीला मंडली के पात्रो द्वारा अपना अपना किरदार बखूबी से निभाया गया। जिसमें मुख्य रूप से भगवान श्री राम जी का किरदार टीकाराम पटेल जी के द्वारा निभाया गया तथा लक्षमन का किरदार परमेश्वर साहू हनुमान के किरदार में उमेश साहू, मकर्जध्वज भोलाराम साहू, रावण राजकुमार राजा साहू, अहिरावण गिरधारी निर्मलकर, काली माता धनेश सेन, शंकर राजकुमार साहू, जामवंत रामप्रसाद साहू, विभीषण प्रदीप वर्मा, सुत्रधार रामाधार नायक, तथा सेवक एवं जोक्कड़ का किरदार इतवारी पटेल एवं गणेश साहू जी के द्वारा निभाया गया।

अवगत हो की अंतिम में रावण का पुतला दहन कर पूरे ग्राम मे बजे गाजे के साथ भगवान श्री राम जी को पूरे गाँव में भ्रमण कराया गया। जिसमे प्रत्येक घर से पूजा अर्चना किया गया। इसी के साथ लीला का भी समापन किया गया। इस अवसर पर रामलीला समिति के सदस्य गण जयनारायण नायक जी व्यास मुख्य ओमप्रकाश वर्मा जी अमरनाथ साहू जी हारमोनियम मास्टर जनक यादव जी तबला वादक संतोष सिन्हा जी तीज राम निषाद जी तथा हजारो के संख्या में समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे तथा उन्ही के सानिध्य में यह कार्यक्रम सम्पन हुआ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *