EPFO का भी अब बैंक खातों की तरह संचालन होगा वो भी इसी वर्ष से

Rajendra Sahu
3 Min Read

दिल्ली : 1 जनवरी से सरकार के द्वारा बडी फैसले की जानकारी मीली है। जिसमे इस नए साल में निजी क्षेत्र के कर्मियों के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा कवच कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के खातों का बैंकअकाउंट की तरह संचालन हकीकत में बदला जाएगा। कर्मचारी भविष्य निधि खातों को का भी अब बैंकों के जैसा ही लेन देन जैसा सुविधाजनक बनाने के लिए तीसरे चरण के सुधार EPFO के तरफ से 3. 0 चरण से तैयारी चालु कर रही है।

IMG 20241214 WA0001

बता दे कि मोबाइल बैंकिंग की तरह ईपीएफ खाताधारकों को मोवाइल एप से अपने खाते का संचालन करने का विकल्प भी मिलेगा। श्रम मंत्रालय को उम्मीद है कि इस साल के मध्य में ईपीएफ खातों की सीरत ही नहीं है। मसलन:

  • जून-जुलाई में ईपीएफओ 3.0 सुधार लागू होने के बाद ईपीएफ खातों की सूरत पूरी तरह जाएगी बदल
  • मोबाइल बैंकिंग की तरह सदस्यों को मिलेगी एप सुविधा, हर विवरण दिखेगा, ईपीएफओ एटीएम कार्ड मिलेगा

सूरत भी पूरी तरह बदल जाएगी।

कर्मचारी भविष्य निधि खातों से जुड़ी तमाम समस्याओं, शिकायतों व चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए फिलहाल दूसरे चरण के सुधारों का लक्ष्य खातों से जुड़ी त्रुटियों का समाधान कर सदस्यों को अपने खाते से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां एक क्लिक में मुहैया कराना है। श्रम मंत्रालय के उच्चपदस्थ सूत्रों
ने बताया कि ईपीएफओ 3.0 चरण के सुधारों को तेजी से क्रियान्वित किया जारहा है। औरइसी जनवरी-फरवरी में इसे पूरा करने का लक्ष्य है। मंत्रलय ने इसके लिए एक विशेषज्ञ आइटी सलाहकार को नियुक्ति भी की है। 2. 0 के चरणों में भविष्य निधि खातों को कोर बैंकिंग खातों की तर्ज पर पूरी तरह केंद्रीकृत करने का है।

गौरतलब हो कि अभी ईपीएफ खाते के आंकड़े और ब्यौरे कई बार क्षेत्रीय कार्यालयों के स्तर पर ही रह जाने की शिकायतें आती हैं। ऐसी सूरत में तबादले या नौकरी बदलने से जुड़े मामलों में कई बार खातों के समायोजन की दिक्कतें सामनेआती रही है। लेकिन अब खातों का केंद्रीयकरण हो जाने के बाद सदस्यों को न केवल अपने अकाउंट सहजता से एक्सेस करने की सुविधा होगी। बल्कि हर महीने के ईपीएफ अंशदान के आने से लेकर पेंशन फंड आदि के योगदान का विवरण भी देखने को मिलेगा। 3.0 चरण के सुधारों के तहत ही बैंक एटीएम की तरह सदस्यों को ईपीएफओ एटीएम कार्ड की सुविधा भी मिलेगी। निकासी नियमों और अधिकतम सीमा के दायरे में ही होगी। इस संबंध में और सही व विस्तृत जानकारी विभाग के साईट पर जाकर जाना जा सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *