खरोरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने नये तहसील का दर्जा प्राप्त खरोरा के समीपस्थ ग्राम पंचायत परसदा (कनकी) पर भाजपा सरकार की महत्वपूर्ण योजना। जो की मोदी की गारंटी प्रधान मंत्री आवास योजना से ग्राम पंचायत परसदार के ग्रामीण गरीब हितग्राही। जो पिछले कांग्रेस सरकार से लेकर आज भाजपा की सरकार प्रदेश में हैं। लेकिन अधिकारी अफसरों के उदासीनता के चलते। आज ग्राम परसदा (कनकी) के ग्रामीण उस योजना के लाभ लेने से वंचित हैं।
बता दे कि तिल्दा विकासखंड के तीन पंचायत तिल्दाडीह एवं मानपुर परसदा साथ ही परसदा (क)इन पंचायतो में आवास योजना का डाटा ही पोर्टल से हट गया हैं। ऐसा अधिकारियों द्वारा सुचना दिया गया। जिसके बाद लगभग दो बार सभी हितग्राहियो का जरुरी दस्तावेज पंजीयन हेतु। संबंधित अधिकारी जनपद पंचायत में जाकर जमा कराया गया। लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं किया गया। इस मामले में सरपंच संघ तिल्दा के अध्यक्ष ग्राम पंचायत परसदा के सरपंच मिथलेश साहू ने बताया की इस समस्या को लेकर कलेक्टर रायपुर गौरव सिंग जी, जिला पंचायत सी ई ओ, जनपद पंचायत सी ई ओ, के आलावा छत्तीसगढ़ सरकार की पंचायत मंत्री विजय शर्मा को भी ज्ञापन दिया गया। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ हैं।
गौरतलब हो कि इस समस्या मे अधिकारियों को जब पूछा जाता हैं। तो जवाब आता है कि हम क्या करें डाटा हट गया हैं। हमने तो दिल्ली तक इसकी जानकारी दे दिया हैं। बाकी कब कैसे इसका निदान होगा। बताना मुश्किल हैं। ऐसे में जवाबदारी किसकी। आगे मामले में सरपंच संघ के अध्यक्ष मिथलेश साहू ने बताया की जल्द ही इस बात का समाधान किया जाय। अन्यथा प्रभावित व सभी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हितग्राहियो के साथ उनके अधिकार के लिए बड़े आंदोलन की तैयारी होगी।