भटगांव : सुधा सोनवानी 10 वीं मे 85 % और विवेक का 12 वीं मे 77.2% प्राप्त कर स्कूल मे प्रथम स्थान
श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम स्कूल भटगांव मे 1st,2nd एवं 3rd स्थान प्राप्त कर प्रज्ञा इंस्टिट्यूट का गौरव बढ़ाया।
12 वीं मे विवेक 77.2 % प्रथम, आयुष 71.4 % द्वितीय एवं मनोज 67.8 % तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर के. पी. पटेल ने 10 वीं एवं 12 वीं के सभी बच्चों को दिये बधाइयाँ व उनके उज्जवल भविष्य कामनायें की प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव के 10 वीं व 12 वीं के छात्र – छात्राओं का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत
सुधा सोनवानी 10 वीं मे 85.2 % और विवेक का 12 वीं मे 77.2 % किया प्राप्त
निःशुल्क व कम फीस मे बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतू 15 वर्षों से है संचालित इंस्टिट्यूट,
1000 से भी अधिक स्टूडेंट अपना करियर बना चुके और अधिकांश उच्च शिक्षा मे जुटे
अतिशीघ्र गरीब और मध्यम परिवार हेतू हिंदी और अंग्रेजी माध्यम मे स्कूल संचालित
भटगांव – सारंगढ़ बिलाईगढ़ व बलौदाबाजार भाटापारा के सबसे पुराने कोचिंग, प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संस्थान जो भटगांव मे 2006 – 2007 से संचालित है. आज इंस्टिट्यूट बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतू 15 वर्षों से लगातार संचालित हो रहा है और डायरेक्टर व युवा पत्रकार के. पी. पटेल एवं उनके टीम द्वारा प्रत्येक वर्ष निःशुल्क और कम फीस मे क्लास 1 से 12 वीं तक के 100 से अधिक बच्चों को सर्वांगीण विकास करते हुये बेहतर रिजल्ट देते आ रहे हैं.जिससे आज क्षेत्र का सबसे बेहतर कोचिंग शिक्षण संस्थान बन गया है.
और यहाँ के छात्र व छात्राएं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन कर अपने माता पिता और प्रज्ञा इंस्टिट्यूट को गौरान्वित किया है।
आपको बता कि प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव जो कि 2006-2007 से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और निःशुल्क और कम फीस मे गरीब और मध्यम परिवार के बच्चों को कोचिंग देते आ रहे हैं और कोचिंग के दौरान उनके सर्वांगीण विकास के लिये हमेशा संचालक एवं उनके टीम प्रयासरत रहते हैं।
इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन –
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे परिणाम शत प्रतिशत रहा जो निम्न है –
12 वीं रिजल्ट -2023-24
- विवेक – 77.2% – प्रथम
- आयुष – 71.4 % – द्वितीय
- मनोज – 67.8% – तृतीय
जो तीनो स्टूडेंट श्री प्रेम भुवन प्रताप सिँह स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल भटगांव मे पढ़ रहे थे.वहीँ
रखमणि – 67.2% गर्ल्स स्कूल भटगांव, सुधा – 66 %, प्रांशु प्रधान – 66% – लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव सहित बाकि 10 स्टूडेंट प्रथम व द्वितीय श्रेणी मे उत्तीर्ण हुये.
इसी प्रकार 10 वीं बोर्ड का परिणाम रहा जो निम्न है –
- 10 वीं रिजल्ट – 2023-24 –
- सुधा – 85.6% – सेजेस भटगांव
- डिम्पल – 81.1% – सेजेश भटगांव
- प्रतिमा – 77.3% शा. स्कूल जोरा
- लक्ष्मी केवट – 75% शा. स्कूल जोरा
- शांतनु – 66.6% शा. स्कूल जोरा
- टिकेंद्र – 61% शा. स्कूल गिरसा
बाकि 7 स्टूडेंट प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी मे उत्तीर्ण रहें. सभी विद्यार्थियों को प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के संचालक व युवा पत्रकार के. पी. पटेल, सह संचालक प्रमोदिनी पटेल, मैनेजमेंट एवं शिक्षक माघवेंद्र लोधी सर, आहुति मैम, रमेश विभार विभार सर, प्रकाश सर इत्यादि स्टॉफ ने इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनायें किये.